हनुमान बेनीवाल की वजह से पनप रहा बजरी माफिया, बेनीवाल पर अब बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसाइटी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हनुमान बेनीवाल की वजह से पनप रहा बजरी माफिया, बेनीवाल पर अब बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसाइटी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

JAIPUR. राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की वजह से बजरी माफिया पनप रहा है। बजरी को लेकर हनुमान बेनीवाल लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे है। उनपर अब बजरी ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटी में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। बजरी ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा का कहना है कि अवैध बजरी नहीं रुकी तो वह आंदोलन करेंगे। 



हनुमान की वजह से पनप रहा बजरी माफिया



दरअसल ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले बजरी ट्रांसपोर्ट बैठक हुई। बैठक के दौरान नवीन शर्मा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा की अवैध तरीके से बजरी परिवहन के बाद भी पुलिस और अवैध बजरी माफिया के दबंग लोग बजरी ट्रक ऑपरेटर्स को परेशान कर रहे है। प्रदेश में बेनीवाल की वजह से फिर से बजरी को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। इस कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें लोगों को  और वैध बजरी का कारोबार करने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है।



करवाई नहीं हुई तो करेंगे बड़ा आंदोलन 



नवीन शर्मा ने आगे कहा कि राजस्थान कि सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे अवैध बजरी से भरे ट्रक-डम्परों पर कोई भी एक्शन नहीं ले रहा है। इस मामले में पुलिस, खनन विभाग किसी तरह से कोई जांच-पड़ताल नहीं कर रहा है। इसी कारण जयपुर में हर दिन 300 से ज्यादा वाहन अवैध बजरी की सप्लाई कर रहे है। अगर अवैध बजरी माफिया के खिलाफ किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया तो बजरी ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटी अगस्त के दूसरे हफ्ते में आंदोलन करेंगे। प्रदेश में बेनीवाल ने अवैध बजरी माफिया के लोगों के साथ मिलकर लीगल बजरी लीज धारकों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है।



2017 से 2021 तक कहां चले गए थे हनुमान बेनीवाल



नवीन शर्मा का कहना है कि 2017 से 2021 तक राजस्थान में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बजरी खनन बंद रहा था। उस वक्त माफियों ने जमकर बजरी से चांदी काटी तब हनुमान बेनीवाल कहां चले गए थे, वह कहां गायब थे।  अब प्रदेश में चुनाव नजदीक आने के साथ सभी को बजरी याद आ रही है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Hanuman Beniwal हनुमान बेनीवाल Gravel mafia in Rajasthan politics intensifies again regarding gravel Society President Naveen Sharma राजस्थान में बजरी माफिया बजरी को लेकर फिर सियासत तेज सोसायटी अध्यक्ष नवीन शर्मा