जयपुर में ऑस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक से गाइड ने की छेड़छाड़, थाने में दर्ज कराई एफआईआर, भरोसा जीतकर करने लगा जबरदस्ती

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जयपुर में ऑस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक से गाइड ने की छेड़छाड़, थाने में दर्ज कराई एफआईआर, भरोसा जीतकर करने लगा जबरदस्ती

JAIPUR. पिंक सिटी जयपुर में विदेशी पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद पहुंचती है। राजे राजवाड़ों के इस शहर में विदेशी पर्यटक सैर के लिए आते रहते हैं। वहीं एक घटना ने टूरिस्ट फ्रेंडली शहर को शर्मसार कर दिया है। घटना जयपुर की है जहां एक टूरिस्ट गाइड ने ऑस्ट्रेलिया से भारत घूमने आई महिला पर्यटक से छेड़छाड़ कर दी। इस घटना से महिला पर्यटक काफी सहम गई फिर सदर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। आरोपी खुदको टूरिस्ट गाइड बताकर महिला से मिला था और मौका पाते ही उसने छेड़छाड़ शुरु कर दी थी। 



ऑटो में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की



सदर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया की 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके मुताबिक वह दो हफ्ते के लिए भारत घूमने आई है। वह जयपुर पहुंची और पार्क इलाके की एक होटल में कमरा लिया है। होटल के बाहर ही उसकी मुलाकात सुनील नाम के शख्स से हुई थी, जिसने खुदको टूरिस्ट गाइड बताया था। उसने अपना मोबाइल नंबर देकर महिला को सैर करने में हर तरह की मदद और इंतजाम करने का भरोसा दिलाया था। शिकायत में महिला ने बताया है कि 23 अगस्त को वह टूरिस्ट गाइड सुनील के साथ रेस्टारेंट जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। वहां उसने उसे गलत ढंग से छूना शुरु कर दिया था। महिला ऑटो से उतर गई तो आरोपी ने उसे जबरदस्ती ऑटो में खींचने का प्रयास किया। इस घटना से वह काफी सहम गई थी। 




  • यह भी पढ़ें


  • कोटा में एक ही दिन में दो स्टूडेंट्स ने कर ली खुदकुशी, नीट की कर रहे थे तैयारी, कोचिंग टेस्ट पर कलेक्टर ने लगाई रोक



  • होटल में भी आ धमका था आरोपी



    महिला पर्यटक ने शिकायत में बताया है कि इस घटना के बाद आरोपी सुनील होटल में भी आ धमका था, जब होटल स्टाफ ने उससे पूछताछ शुरु कर दी तो वह मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद महिला अपने होटल से निकली और फिर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। 



    सीसीटीवी कैमरों की ली जा रही मदद



    महिला का कहना है कि एक दिन पहले वह आरोपी के साथ डिनर पर भी गई थी। महिला के बताए स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस चैक कर रही है। आरोपी की पहचान होते ही उसकी गिरफ्तारी करने का दावा पुलिस कर रही है। उधर एफआईआर की जानकारी ऑस्ट्रेलियाई एंबेसी तक भी पहुंच चुकी है। 


    होटल तक पीछा भी किया टूरिस्ट गाइड ने की छेड़छाड़ ऑस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक से छेड़छाड़ police registers case पुलिस ने दर्ज किया मामला followed till hotel tourist guide molested Australian woman tourist molested