13 यात्रियों के जिंदा जलने वाली गुना बस 15 साल पुरानी थी, फिटनेस भी एक्सपायर, ना इंश्योरेंस और ना टैक्स

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
13 यात्रियों के जिंदा जलने वाली गुना बस 15 साल पुरानी थी, फिटनेस भी एक्सपायर, ना इंश्योरेंस और ना टैक्स

संजय गुप्ता, INDORE. गुना से आरोन जा रही यात्री बस और डंपर के बीच हुए एक्सीडेंट में 12 यात्री जिंदा जल गए और ड्राइवर की भी मौत हो गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन सबसे बड़ी बात है यह फिर सिस्टम की खामियों और भ्रष्टाचार के नमूना है। मप्र में 15 साल पुरानी बस दो जिलों के बीच चल रही नहीं सकती है। वहीं जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है, उसका परमिट एक्सपायर्ड हो चुका था और यह 15 साल से ज्यादा पुरानी है।

द सूत्र के पास बस की यह डिटेल

  • बस का नंबर- एमपी 08 पी 0199
  • बस मालिक- भानू प्रताप
  • रजिस्टर्ड अथारिटी- गुना मप्र
  • व्हीक्ल क्लास- बस
  • व्हीकल की उम्र- 15 साल तीन माह
  • व्हीकल स्टेटस- फिटनेस एक्सपायर्ड
  • रजिस्ट्रेशन डेट- 2 सितंबर 2008
  • फिटनेस वेलिड- 17 फरवरी 2022
  • टैक्स वैलिड- 31 जुलाई 2022
  • इंसयूरेंस वैलिड- 30 अप्रैल 2021 तक
  • पीयूसीसी वैलिड- नॉट अविलेबल

क्या है मप्र में पुरानी बस की नीति

दिसंबर 2022 में परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार देश में अब 15 वर्ष से अधिक पुरानी यात्री बसों को परमिट नहीं दिया जाएगा। इस तरह की पुरानी बसों का परमिट भी रद्द किया जाएगा। इस संबंध में परिवहन विभाग ने मध्य प्रदेश मोटरयान नियम 1994 में बदलाव की अधिसूचना जारी कर दी। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि 10 साल पुरानी बसें दो राज्यों के बीच नहीं चल सकेंगी, जबकि 15 साल पुरानी बसों को दो जिलों के बीच चलाने का परमिट नहीं दिया जाएगा, ऐसी बसें सिर्फ शहर में चल सकती हैं। पूर्व में जारी नियमों में स्थिति स्पष्ट न होने से पुरानी बस चलाने वाले न्यायालय से स्टे लेकर अपनी बसें चला रहे थे। बसों की आयु की गणना वाहन के निर्माण तिथि से की जाएगी। मध्य प्रदेश में पंजीकृत डीलक्स-एसी, एक्सप्रेस और सामान्य यात्री बसों पर नियम लागू होंगे।


WhatsApp Image 2023-12-28 at 10.23.04 AM.jpeg


यह हुआ है हादसा

मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार देर शाम रात डंपर से टक्कर के बाद यात्री बस में आग लग गई। 12 लोग जिंदा जल गए। वहीं, डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। इस तरह हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। करीब 16 लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ। बस गुना से आरोन की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक डंपर से बस की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई। दो-ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। गुना SP विजय कुमार खत्री ने बताया कि बस में करीब 30 सवारियां थीं।

इस तरह एक्सीडेंट होने की खबर

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि घाटी पर चालक न्यूट्रल में डंपर उतार रहा था। इसी दौरान स्टीयरिंग और ब्रेक जाम हो गए और डंपर सीधे बस से जा टकराया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और फंसे लोगों को निकाला।


MP News एमपी न्यूज Guna bus accident गुना बस हादसा गुना में बस में लगी आग bus and dumper accident in Guna bus fire in Guna गुना में बस और डंपर एक्सीडेंट