BHOPAL. गुना के नए कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की अचानक तबियत बिगड़ गई। शुक्रवार को उल्टी-दस्त के बाद उनको आनन-फानन में जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराना पड़ा, कलेक्टर की तबीयत बिगड़ने की खबर जैसे ही अधिकारियों लगी तो वह दौड़ते-भागते उनके पास पहुंचे। जिला अस्पताल में हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हे भोपाल के लिए रेफर किया गया है।
अचानक पेट दर्द के बाद बिगड़ी तबीयत
दरअसल, गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होकर ग्वालियर से देर रात लौटे थे। सुबह सर्किट हाउस में अचानक पेट दर्द के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। दर्द इतना अधिक बढ़ गया कि वे वहीं पर सोफे पर बैठे-बैठे लेट गए और इसके बाद उन्हे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन उन्हें यहां राहत नहीं मिली और आखिर में डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल जाने की सलाह दी, पहले उन्हें एयर एंबुलेंस से भोपाल भेजना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से उन्हें एंबुलेंस से ही जाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि गुना कलेक्टर को वहां पर ठंड लग गई, जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हुई। इलाज के बाद अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने मीडिया को बताया कि अब उनकी हालत में पहले से सुधार है, कुछ गैस की समस्या हुई थी, जिसकी वजह से उनको तेज दर्द हुआ था।
गुना बस हादसे के बाद संभाली जिम्मेदारी
बता दे कि गुना में हुए बस आग हादसे के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई करते हुए कलेक्टर तरुण राठी को हटा दिया था। इसके बाद बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस का तबादला गुना किया गया है। अमनवीर सिंह बैस ने 1 जनवरी को गुना में ज्वॉइनिंग दी थी। अमनवीर सिंह बैस मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे हैं। इकबाल सिंह बैस हाल ही में मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए हैं।