पन्ना में सुर्खियां बटोर रहे गनमैन वाले नेता डॉ. अमित खरे, BJP से चाहते हैं टिकट; स्टाम्प पेपर पर लिखकर किया अस्पताल खोलने का वादा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पन्ना में सुर्खियां बटोर रहे गनमैन वाले नेता डॉ. अमित खरे, BJP से चाहते हैं टिकट; स्टाम्प पेपर पर लिखकर किया अस्पताल खोलने का वादा

PANNA. मध्यप्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है। सभी नेता जनता के बीच जाकर लुभावने वादे कर रहे हैं। पन्ना में गनमैन वाले नेता डॉ. अमित खरे चर्चा में बने हैं। डॉ. अमित खरे कहीं भी जाते हैं तो अपने साथ 4-5 गनमैन लेकर जाते हैं। अमित खरे पवई विधानसभा से टिकट के लिए मजबूत दावेदारी कर रहे हैं। डॉ. खरे का कहना है कि अगर उन्हें बीजेपी टिकट देती है तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे।



पवई की जनता के लिए अस्पताल खोलने का वादा



डॉ. अमित खरे ने पवई की जनता के लिए अस्पताल खोलने की बात कही है। वे जल्दी ही 500 बिस्तर वाला अस्पताल खोलेंगे। ये ऐलान उन्होंने स्टाम्प पर लिखकर किया है।



डॉ. अमित खरे ने ली शपथ



डॉ. अमित खरे ने कहा कि मैंने स्टाम्प पर लिखकर शपथ ली है। मेरी लाइन, अलग लाइन है। सरकार से इसका कोई सिस्टम नहीं है। मेरा खुद का 500 बेड का अस्पताल, जिसका प्लान मैं 2020 से कर रहा हूं। अब मैं पवई की जनता के केंद्र बिंदु पर बहुत जल्दी इसकी ओपनिंग करूंगा। चाहे इसके लिए मुझे एम्स या अपोलो से टाइअप करना पड़े। बीजेपी का एक सिस्टम है। मैं उसके खिलाफ नहीं जा रहा हूं। ना ही मैं सरकार से कोई उम्मीद करता हूं क्योंकि ये मेरा प्राइवेट प्रोजेक्ट है।



अस्पताल में बिल्कुल फ्री होगा इलाज



डॉ. अमित खरे कहते हैं कि जब मेरे अस्पताल की नींव रखी जाएगी तो पहली शपथ ये ली जाएगी कि एक रुपए ना दवाई, ना सीटी स्कैन, ना किसी जांच का लिया जाएगा। पूरा इलाज फ्री होगा। मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं, साधारण व्यक्ति हूं।



ये खबर भी पढ़िए..



महिला पहलवानों के आरोपों से घिरे सांसद बृजभूषण बोले- मैंने चेहरे पर कभी शर्मिंदगी नहीं आने दी, कविता गाई- सूरमा विचलित नहीं होते



दिलचस्प होगा पवई विधानसभा चुनाव



पवई विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रहलाद लोधी विधायक हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश नायक का ये क्षेत्र माना जाता है। मुकेश यहां से 3 बार चुनाव लड़ चुके हैं। पवई विधानसभा सीट बाहुबलियों की सीट मानी जाती है। इसलिए यहां का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। अगर डॉ. अमित खरे को बीजेपी से टिकट नहीं मिलता है तो वे किसी और पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं।


गनमैन वाले नेता डॉ. अमित खरे BJP पन्ना में गनमैन वाले नेता डॉ. अमित खरे dr. amit khare gunman dr. amit khare panna gunman leader मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव MP Election 2023
Advertisment