/sootr/media/post_banners/fc36fca520bc330b438fb0ffcb7fced21919f79411562b927c1b28347f37c1e7.jpeg)
BHILWARA. राजस्थान में नाबालिग के साथ गैंगरेप और कोयले की भट्टी में जलाने पर गुर्जर समाज में बेहद आक्रोश है। यही नहीं बल्कि इसमें कोटड़ी पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिली। जिस वजह से थानेदार भी सस्पेंड कर दिया गया। विरोध स्वरूप आज (शनिवार) को कस्बे भी बंद कर दिए गए हैं।
मामले में अभी तक की कार्रवाई
कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बकरियां चराने निकली थी। जहां पर उसके साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में झोंक दिया गया था। यहीं नहीं बल्कि उसके बाद दरिंदें उसे तालाब में फेंक कर चले गए थे। उसके बाद नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी के मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। हालांकि, अभी दो महिलाओं समेत पांच आरोपी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधू ने गुरुवार रात को नोट जारी कर इस मामले के बारे में जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि घटना के बाद नाबालिग को खोजते वक्त उसकी चप्पल मिली थी। उसके बाद गांव के लोगों और परिजनों ने जाकर देखा तो वहां लड़की का चांदी का कंगन और पंजे की हड्डियां मिली थीं।
सर्वसमाज ने किया धरना प्रदर्शन
गैंगरेप मामले में बीती रात थाने के बाहर सर्वसमाज ने धरना प्रदर्शन किया। इसमें शनिवार को गुर्जर नेता विजय बैंसला और प्रहलाद गुंजल भी शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि पुलिस की तरफ लापरवाही देखते हुए आईजी लता मनोज कुमार ने एक्शन लिया है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के थानाधिकारी खींवराज गुर्जर को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले भी भीलवाड़ा एसपी ने तत्कालीन ड्यूटी ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us