कमल वर्मा GWALIOR. ग्वालियर में एक बेटी अपनी मां के साथ अपने हेड कांस्टेबल पिता की करतूत की शिकायत लेकर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंची। जनसुनवाई में बैठे अफसरों को बेटी ने अपने पिता की काली करतूतों से अवगत कराया। दरअसल यह मामला ग्वालियर की 14 बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल अशोक राणा की है। वो बेहद रंगीन मिजाज आदमी है। बेटी का आरोप है कि पिता के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। राजधानी भोपाल में भी एक महिला से उनके संबंध है।
शादी के नाम पर लिया लाखों का लोन
बेटी का यह भी आरोप है कि पिता ने उसकी शादी के नाम पर 11 लाख रुपए का लोन निकाल लिया। उस पैसे का इस्तेमाल उसने अपनी अय्याशी में किया। जबकि पैसे की जरूरत परिवार को थी, लेकिन उस पैसे की उसने बर्बादी कर दी। बेटी किरण का कहना है कि उनका पिता अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है। पिता ने मां के प्रति भी अपना उदासीन रवैया बनाया हुआ है। बेटी किरण ने पुलिस अधिकारियों से पिता के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पिता के आचरण से अधिकारी भी नाखुश
बेटी किरण ने बताया कि उनके पिता के आचरण और व्यवहार से बटालियन के अधिकारी भी नाखुश हैं। उन्होंने भी पिता को सस्पेंड किया हुआ है। लेकिन बावजूद उसके हेड कांस्टेबल अशोक राणा अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है। हेड कांस्टेबल की बेटी किरण का यह भी कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनका भाई प्राइवेट नौकरी करके घर का लालन-पालन करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसकी सैलरी इतनी अच्छी नहीं है कि घर का भरण पोषण हो पाए।
पिता के खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई
हेड कांस्टेबल अशोक राणा की बेटी किरण ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। बेटी का आरोप है कि पिता नशे का भी सेवन करता है, और नशे में कई बार मां और उसके साथ मारपीट गाली-गलौज करने पर भी आमादा हो जाता है। फिलहाल पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने एसएफ के अधिकारियों से बातचीत कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।