दंदरौआ धाम में हनुमान लोक का प्रस्ताव तैयार, 250 बीघा में होंगे स्कूल, लाइब्रेरी और वृद्धाश्रम, चिकित्सा सेवा की भी व्यवस्था

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
दंदरौआ धाम में हनुमान लोक का प्रस्ताव तैयार, 250 बीघा में होंगे स्कूल, लाइब्रेरी और वृद्धाश्रम, चिकित्सा सेवा की भी व्यवस्था

Bhind. भिंड का दंदरौआ धाम वैसे तो बड़ी से बड़ी बीमारी को ठीक करने के लिए विख्यात है, लेकिन अब यहां 250 बीघा में हनुमान लोक बनवाने की तैयारी चल रही है। हनुमान लोक का डिजाइन करीब-करीब बनकर तैयार हो चुका है। दंदरौआ धाम ट्रस्ट इसे अंतिम मंजूरी दिलाने सरकार के पास प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है। इस हनुमान लोक के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव में लोक के अंदर चिकित्सकीय सेवा के साथ-साथ स्कूल, लाइब्रेरी और एक वृद्धाश्रम भी बनाने का प्लान है। 





सुरक्षा के लिए लगेगा बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम







इस हनुमान लोक में सुरक्षा के लिए बायोमैट्रिक पहचान सिस्टम लगाया जाने वाला है। बता दें कि इस मंदिर में हर साल 30 लाख लोग इलाज के लिए आते हैं। रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लोक में भंडारे की व्यवस्था रहा करेगी। भंडार घर में एक बार में 4 हजार लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए हजार लोगों की क्षमता वाले 4 हॉल बनाए जाएंगे। 







  • यह भी पढ़ें     



  • पद्मश्री जोधइया का मकान नहीं बनने दे रहे दबंग, PM मोदी से गुहार लगाने के बाद हुआ था स्वीकृत, गालीगलौज कर बेटे से की मारपीट






  • लोगों से मांगे गए सुझाव







    वैसे तो हनुमान लोक का डिजाइन तैयार है, फिर भी धाम के महंत रामदास महाराज ने लोगों से इस पर सुझाव मांगे हैं। अच्छे सुझाव के आधार पर डिजाइन में तब्दीली भी संभावित है। वर्तमान प्रस्ताव में हनुमान लोक को हाईटेक बनाने का प्लान है। इसमें सोलर पैनल, सोलर वाटर हीटर्स, सोलर स्ट्रीट लैंप और इंडीकेटर्स, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बायोगैस कल्टीवेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ कई हाईटेक सिस्टम लगाए जाने हैं। 





    यहां रोगियों का कैंसर तक ठीक हुआ







    भिंड के मेहगांव में स्थित दंदरौआ गांव का यह धाम देश भर में विख्यात है। यहां हनुमान जी की सखी रूप में पूजा होती है। श्रद्धालु दावा करते हैं कि यहां हनुमान जी के दर्शन से रोगियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी निजात मिली है। यही कारण है कि श्रद्धालु यहां हनुमान जी को डॉक्टर हनुमान की उपाधि से संबोधित करते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। 



    Bhind News भिंड न्यूज़ Dandraua Dham Hitech Hanuman Lok Doctor Hanuman दंदरौआ धाम हाईटेक हनुमान लोक डॉक्टर हनुमान