BIJAPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल शुरू हो गया है। कई नेता और कार्यकर्ता इस पार्टी से उस पार्टी में हो रहे हैं। इस बीच बीजापुर में कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया। यहां बीजेपी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो गए। शनिवार को भोपालपटनम के संड्रापल्ली के 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम लिया। बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें पार्टी का गमछा पहनाया।
विधायक और कई नेताओं ने कराया प्रवेश
बीजापुर में 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल और विधायक विक्रम मंडावी के द्वारा क्षेत्र किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश किया है। संड्रापल्ली गांव के नए कार्यकर्ताओं को विधायक विक्रम मंडावी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, नगर पंचायत भोपालपट्टनम की अध्यक्ष रिंकी कोरम ने पुष्पहार और कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी का सदस्य बनाया।
विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में हुए शामिल
कार्यक्रम के दौरान विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि संड्रापल्ली के 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल की सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया हैं। इस दौरान विक्रम मंडावी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में और लोग कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि यह बदलते बीजापुर की तस्वीर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनकल्याणकारी नीतियों के अलावा किसानों के जेब में धान का पैसा और तेंदूपत्ता का पैसा डालने का काम किया है। प्रदेश में सामाजिक समरसता का भाव है। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी लगातार जनसेवा में लगें हैं। ये उसी का नतीजा है कि संड्रापल्ली गांव के 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है।
भूपेश सरकार ने अपने वादों को 4 साल पूरा किया
बीजेपी से कांग्रेस में आने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा पिछले 15 सालों तक बीजेपी की सरकार थी, लेकिन हमारे गांव का विकास नहीं हुआ किसानों को भी बीजेपी ने समर्थन मूल्य के नाम पर ठगा है। भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ जो वादा किया है। उन वादों को 4 सालों में पूरा किया है। विधायक जिले के विकास को लेकर गंभीर है। वे लगातार विकास कर रहे है। उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी प्रवेश किया है।