भोपाल में बुजुर्ग दंपति की प्रताड़ना: मां ने सुनाई क्रूरता की दास्तान, कमरे में ही कराती थी टॉयलेट, फिर उन्हीं से कराती थी सफाई

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
भोपाल में बुजुर्ग दंपति की प्रताड़ना: मां ने सुनाई क्रूरता की दास्तान, कमरे में ही कराती थी टॉयलेट, फिर उन्हीं से कराती थी सफाई

Bhopal. भोपाल में बुजुर्ग मां-बाप को क्रूरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आने के बाद आरोपी बेटी निधि और उसका बेटा दोनों ही फरार हो चुके हैं। आरोप है कि निधि सक्सेना ने अपने पिता सीएस सक्सेना और मां कनक सक्सेना समेत अपने भाई विक्की को 4 माह तक नारकीय जीवन जीने मजबूर किया। अस्पताल में भर्ती तीनों पीड़ितों में से मां कनक सक्सेना ने अपनी बेटी के जुल्मों की दास्तान सुनाई है। कनक ने बताया कि उनकी बेटी निधि उनके साथ जानवरों जैसा सलूक करने लगी थी। 3 करोड़ की डिमांड पूरी न होने के बाद वह घर बेचना चाह रही थी। दूसरी तरफ ताज्जुब इस बात पर भी जताया जा रहा है कि 4 माह तक बुजुर्ग दंपति और मानसिक रूप से अस्वस्थ एक अधेड़ प्रताड़ित होेते रहे, पर पड़ोसियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी। 



पति को छोड़ने के बाद हिंसक हो गई थी निधि




बुजुर्ग कनक सक्सेना ने बताया है कि निधि की शादी 2002 में लखनऊ के कर्नल मुकुल सक्सेना से कराई थी। 2016 में वह पति को छोड़कर भोपाल आ गई। शादी से पहले उसका व्यवहार सामान्य था लेकिन जब वह लौटकर भोपाल आई तो हिंसक प्रवृत्ति की हो चुकी थी। निधि आए दिन पैसे मांगती थी, और हम बेटी समझकर उसे पैसे दे देते थे। धीरे-धीरे उसने हम बुजुर्ग मां-बाप पर झल्लाना और ताने मारना शुरू कर दिया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस से फर्जी TTE को RPF ने दबोचा, यात्रियों ने शक होने पर की थी शिकायत, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर और आईकार्ड बरामद



  • ग्राउंड फ्लोर पर कर रखा था कब्जा




    कनक ने बताया कि हमने घरेलू काम के लिए मेड रखी हुईं थीं, लेकिन कनक उनसे हमें बात तक नहीं करने देती थी, कोई मिलने आता तो उसे भी बाहर से लौटा देती थी। ग्राउंड फ्लोर पर नवासे और निधि ने कब्जा कर रखा था। हम तीनों ऊपर के फ्लोर में ही रहते थे। 4 महीने पहले 10 बाई 10 के कमरे में निधि ने मुझे, मेरे पति और बेटे विक्की को बंद कर दिया था। सिर्फ खाने के समय दरवाजा खोलती थी। बेडशीट महीने में एक बार बदलती थी। फ्रेश होने के लिए भी दरवाजा नहीं खोलती थी, एक कुर्सी के नीचे टब लगा दिया था, जिस पर हम तीनों को टॉयलेट करना पड़ती थी, बाद में गंदगी भी मुझसे ही फिंकवाती थी। डंडे, बेल्ट, जूते और रॉड उसके हाथ में जो आता उससे हमारी पिटाई करती थी। नवासे ने भी हम पर बहुत जुल्म ढाए, जी भर कर हमें पीटा है। 




    खाना मांगने पर भाई को पीटा जाता था




    मानसिक रूप से अस्वस्थ विक्की ने भी पुलिस को अपनी बहन की वहशियत को बयान किया है। उसने बताया कि मैं जब भी खाना मांगता था तो निधि मारती थी। एक बार उसने उसके मुंह पर ताले से मार दिया था, जिससे आंख के ऊपर चोट आई थी। उसके वार को रोकने पर वह और बुरी तरह मारने लगती थी। 



    पुलिस को निधि और उसके बेटे की तलाश




    बुजुर्ग दंपति और उनके बेटे से पूछताछ के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस को अब निधि और उसके बेटे की तलाश है, जो फरार हैं। पुलिस का दावा है कि निधि और उसका बेटा ज्यादा दिनों तक फरार नहीं रह पाएंगे। 




     


    Bhopal News भोपाल न्यूज़ Lady Aurangzeb's handiwork torture given to elderly parents mother-son absconding after revelations लेडी औरंगजेब की करतूत बुजुर्ग माँ-बाप को दी प्रताड़ना खुलासे के बाद फरार माँ-बेटा