इंदौर विधानसभा पांच में नए दावेदारों की बैठक के बाद सक्रिय हुए हार्डिया, 150 अधूरे कामों की लिस्ट लेकर पार्षदों के साथ पहुंचे निगम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर विधानसभा पांच में नए दावेदारों की बैठक के बाद सक्रिय हुए हार्डिया, 150 अधूरे कामों की लिस्ट लेकर पार्षदों के साथ पहुंचे निगम

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा पांच के दावेदारों की गुपचुप बैठक और इसमें नए चेहरे लाने की मांग की खबर सामने आने के बाद विधायक महेंद्र हार्डिया फिर सक्रिय हो गए हैं। वह शुक्रवार (11 अगस्त) को क्षेत्र के 14 पार्षदों के साथ सिटी बस ऑफिस में निगमायुक्त हर्षिका सिंह से मिलने पहुंचे और वहां 150 अधूरे कामों की लिस्ट थमा दी। इसमें 115 काम सड़क, पानी और ड्रेनेज से जुड़े थे। हालांकि निगमायुक्त का उन्हें एक घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार करना पड़ा, क्योंकि वह वीडियो कांफ्रेंसिंग में थी। 



मेरे क्षेत्र के काम अटके हुए हैं इसलिए आया



विधायक हार्डिया ने कहा- मेरे विधानसभा क्षेत्र में निगम से जुड़े कई काम अटके हुए हैं। पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है। कुछ दिनों में चुनाव आने वाले हैं। अधूरे कामों के साथ जनता के बीच जाकर क्या जवाब देंगे। इन सभी कामों को प्राथमिकता से लिया जाए। निगमायुक्त ने जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। विधायक के साथ बीजेपी पार्षद राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाड़िया, संगीता जोशी, महेश बसवाल, प्रणव मंडल, पुष्पेंद्र पाटीदार, मुद्रा शास्त्री, सुनीता सोनगरा, निशा देवलिया, सोनाली मिमरोट, विजय लक्ष्मी गोहर, राजीव जैन, मलखान सिंह कटारिया व निर्दलीय पार्षद जमीला पटेल मौजूद रहीं।



पानी में ड्रेनेज लाइन हो रही है मिक्स




  • महेश बसवाल : पानी, ड्रेनेज से जुड़े कई काम बचे हैं। कई जगह पानी में ड्रेनेज लाइन मिल रही है। कुछ सड़कों का निर्माण अधूरा है।


  • निशा देवलिया : छोटी खजरानी स्थित सरकारी स्कूल का निर्माण स्वीकृत हो चुका है लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं निकले हैं।

  • संगीता जोशी : न्यू रेसकोर्स रोड के दो बार टेंडर हो चुके हैं, निर्माण शुरू नहीं हुआ है। ठेकेदार का कहना है पिछला पेमेंट नहीं मिला है।

  • जमीला पटेल : क्षेत्र में सफाई कर्मियों की कमी है। कई बार कचरा नियमित रूप से समय पर नहीं उठ पा रहा है। लोग गंदगी को लेकर शिकायत कर रहे हैं।

  • पुष्पेंद्र पाटीदार : वार्ड की दो कॉलोनी कृष्णबाग बी सेक्टर, गोयल विहार में ड्रेनेज लाइन से जुड़े काम अधूरे हैं।

  • प्रणव मंडल : सेवन डे स्कूल से गणेश मंदिर, कनाड़िया रोड तक सड़क एक्सटेंशन के साथ वैभव नगर चौराहे पर स्टॉर्म वाटर लाइन डालने का काम बाकी है। ड्रेनेज से जुड़े काम भी अधूरे हैं।

  • मुद्रा शास्त्री : रवींद्र नगर चौराहे तक आदर्श सड़क बनाने समेत कई कॉलोनियों में पैवर्स ब्लॉक लगना बाकी है।



  • आर्थिकि स्थिति ठीक नहीं इसलिए काम रूके



    हार्डिया ने कहा कि अन्य विधानसभा के पार्षद तो निगमायुक्त से मिल चुके थे, विधानसभा पांच का बाकी था, इसलिए उनसे मिला। कई काम निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रुके हुए हैं। इन्हें प्राथमिकता से शुरू करवाना जरूरी है।



    मंगलवार को की थी दावेदारों ने बैठक



    इसके पहले मंगलवार को विधानसभा पांच के दावेदारों ने एक होटल में गुपचुप बैठक की थी। इसमें क्षेत्र के 30 से ज्यादा नेता शामिल हुए थे और सभी ने विधासनभा में बीजेपी की कमजोर स्थिति का संदेश जाने को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसमें अब नया चेहरा लाने की बात भी संगठन तक पहुंचाने के लिए सहमति बनी थी। हार्डिया साल 2003 से ही विधानसभा पांच के विधायक है, लेकिन साल 2018 में वह केवल 1132 वोट से ही चुनाव जीते थे। ऐसे में यहां अब क्षेत्रीय नेता नए उम्मीदवार के लिए आवाज उठा रहे हैं।

     


    MP News एमपी न्यूज Contenders of Indore assembly five secret meeting of claimants MLA Mahendra Hardia इंदौर विधानसभा पांच के दावेदार दावेदारों की गुपचुप बैठक विधायक महेंद्र हार्डिया