हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने BJP पर किया पलटवार, बोले- 3-3 लोगों के पेट में दर्द था, मैं उचाना कलां से ही चुनाव लड़ूंगा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने BJP पर किया पलटवार, बोले- 3-3 लोगों के पेट में दर्द था, मैं उचाना कलां से ही चुनाव लड़ूंगा

JIND. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के हरियाणा के प्रभारी बिप्लब देव के बयान पर पलटवार किया है। दुष्यंत ने अगला विधानसभा चुनाव जींद से लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कल 3-3 लोगों के पेट में दर्द था। मैं उचाना कलां से ही चुनाव लड़ूंगा।



बिप्लब देव ने प्रेमलता को बताया था अगला विधायक



बिप्लब देव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उचाना कलां से बीजेपी की प्रेमलता को अगला विधायक बताया था। प्रेमलता दिग्गज नेता बीरेंद्र सिंह की पत्नी हैं। इस समय उचाना कलां से दुष्यंत विधायक हैं और BJP-JJP सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर हैं। बिप्लब देव के बयान से सवाल खड़ा हो गया था कि 2024 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी या नहीं? इस बात को लेकर बयानबाजी हुई थी।



'3-3 लोगों के पेट में दर्द हो रहा था'



जजपा नेता कहते रहे हैं कि वे बीजेपी के साथ मिलकर अगला चुनाव लड़ेंगे, लेकिन बीजेपी प्रभारी ने उचाना कलां से पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को अगला विधायक बताकर ये साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं होगा। जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रविवार को 3-3 लोगों के पेट मे दर्द हो रहा था, लेकिन मैं उचाना कलां से ही चुनाव लड़ूंगा।



बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जजपा पर निशाना



रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जजपा पर जमकर निशाना साधा गया। JJP का नाम लिए बिना हिसार के बीजेपी सांसद और बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने कहा कि आज सीधा नुकसान पार्टी को हो रहा है। आज हमारी राजनीतिक जमीन में कोई घुस रहा है। एक छोटा-सा दल, जिसे कुछ विशेष जगह पर ही सीटें मिली, वह मौज ले रहा है। नेताओं-कार्यकर्ताओं के मन की बात है कि सरकार हमारी, राज हमारा, लेकिन उस राज को भोग कोई और रहा है। इसलिए स्पष्ट फैसला लिया जाए ताकि भविष्य में जो चुनौतियां आएंगी, उनका किस प्रकार से मुकाबला करना है, इसकी रणनीति बनाई जा सके।



प्रेमलता को टिकट देने पर विचार



प्रभारी बिप्लब देव के बयान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी उचाना कलां में एक बार फिर बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को टिकट देने का मन बना रही है। वहीं जेजेपी से दुष्यंत चौटाला ने यहां से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब हरियाणा में गठबंधन पर ही सवाल उठ गए हैं। बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला के परिवार के बीच पहले से बयानबाजी हो रही है।



बीरेंद्र सिंह की बड़ी घोषणा



बीजेपी सांसद बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेरे किसी बयान के बारे में ये कहा कि बीरेंद्र सिंह तो बीजेपी का प्राइमरी सदस्य है। 2 अक्टूबर को जींद में बीरेंद्र सिंह के साथियों का सम्मेलन करेंगे। उस सम्मेलन में अगर 1 लाख लोग नहीं पहुंचे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।


Haryana Deputy CM Dushyant Chautala Dushyant hits back at BJP Dushyant will contest from Uchana Kalan Deputy CM Dushyant statement हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दुष्यंत का बीजेपी पर पलटवार उचाना कलां से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत डिप्टी सीएम दुष्यंत का बयान
Advertisment