हरियाणा ग्रुप-C CET पास अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर लगाई रोक; 1-2 जुलाई को होने वाला था एग्जाम

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
हरियाणा ग्रुप-C CET पास अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर लगाई रोक; 1-2 जुलाई को होने वाला था एग्जाम

ROHTAK. हरियाणा में ग्रुप-C के CET पास अभ्यर्थियों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर रोक लगा दी है। इसके बाद 1 और 2 जुलाई को होने वाला एग्जाम हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने स्थगित कर दिया है। HSSC ने कहा है कि जल्द ही एग्जाम की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।



'निराश ना हों अभ्यर्थी'



आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि उन्हें निराश होने की जरूरत है, जल्द ही आयोग एग्जाम की नई डेट रिलीज करेगा।



CET का डीटेल रिजल्ट जारी करेगा आयोग



हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन जल्द ही CET का डिटेल्ड रिजल्ट जारी करेगा। आयोग के चेयरमैन ने बताया कि CET रिजल्ट का डीटेल कटऑफ जारी करने के बाद ही अगली परीक्षाओं की तारीख घोषित की जाएंगी। इसके साथ ही CET पास अभ्यर्थियों के सोशल इकोनॉमिक के नंबर भी जारी होंगे।



16 जुलाई के बाद बन सकेगा शेड्यूल



HSSC के चेयरमैन ने बताया कि CET पास अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न ग्रुप की परीक्षाओं के लिए शेड्यूल 15 और 16 जुलाई के बाद ही बन सकेगा। उन्होंने बताया कि CET एक्ट का पार्ट है, जिसके तहत 4 गुना टॉपर अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। यही हरियाणा सरकार ने फैसला किया है।



ये खबर भी पढ़िए..



EPFO ने जारी किया हायर पेंशन कैलकुलेटर, अब आप लगा सकेंगे अपनी पेंशन का हिसाब; जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल



ग्रुप D के लिए CET टेस्ट के आवेदन की तारीख बढ़ी



खदरी ने बताया कि ग्रुप D के लिए CET टेस्ट के आवेदन की तारीख भी 10 दिन बढ़ाई गई है। 26 जून से 10 दिन और बढ़ाकर 6 जुलाई कर दी गई है।


Haryana Group-C CET High Court bans screening test big blow to candidates exam was to be held on July 1-2 Commission will issue second date हरियाणा ग्रुप-C CET हाईकोर्ट ने स्क्रीनिंग टेस्ट पर लगाई रोक अभ्यर्थियों को बड़ा झटका 1-2 जुलाई को होना था एग्जाम आयोग जारी करेगा दूसरी तारीख