MP में बदमाशों के हौंसले बुलंद, सिवनी में पुलिस टीम पर किया हमला, हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या

author-image
BP Shrivastava
New Update
MP में बदमाशों के हौंसले बुलंद, सिवनी में पुलिस टीम पर किया हमला, हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या

SEONI. मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। छिंदवाड़ा में गुरुवार को ASI नरेश शर्मा पर बोलेरो चढ़ाकर हत्या की दी गई, वहीं शुक्रवार, 19 जनवरी को सिवनी में चोरों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर घायल हो गए। जिसे गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया। जहां शुक्रवार सुबह 5 बजे मौत हो गई।

बदमाश पहले से तैयार थे पुलिस पर हमले को

डूंडा सिवनी में  गुरुवार रात करीब 10 बजे आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। अपने साथियों को छुड़ाने के लिए एक अन्य बदमाश ने प्रधान आरक्षक पर फायर कर दिया। गोली सीधे प्रधान आरक्षक के पेट में लगी। जिसे गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 5 बजे मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार केवलारी के डोभ ग्राम में होगा।

बदमाश सद्दाम की गोली से हेड कॉन्स्टेबल की मौत

जानकारी के अनुसार सद्दाम नाम का युवक ने हेड कॉन्स्टेबल पर गोली चलाई। जिससे उनकी मौत हो गई। बताते हैं बदमाश सद्दाम ने अपने साथी गुलशन, प्रदुमन और एक अन्य को छुड़ाने के लिए गोली चलाई थी। गुलशन और प्रदुमन नैनपुर के रहने वाले हैं।

आरोपी भिंड के रहने वाले

इससे पहले घटना के बाद पुलिस टीम अपने घायल साथी को जिला अस्पताल लेकर आई जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए प्रधान आरक्षक को नागपुर रेफर किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक इनोवा कार जब्त की है, आरोपी भिंड जिले के रहने वाले हैं। फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी ने टीम बना दी है।

जगह बदलकर क्राइम करते हैं आरोपी 

सिवनी एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ अपराधी हैं, जो कुछ अपराधों में पहले से सस्पेक्ट थे, इनकी लोकेशन छिंदवाड़ा बायपास पर मिली। इनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी, पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा तो अपने साथियों को बचाने के लिए चौथे आरोपी ने गोली चला दी, जिसमें हमारे एक कर्मचारी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए नागपुर भेजा था।

गोली चलाने वाला आरोपी फरार है, क्योंकि पुलिस को अपने साथी की जान बचानी थी और पकड़े गए आरोपियों को छोड़ना नहीं था, इसलिए हम उसका पीछा नहीं कर पाए, आरोपी भिंड का रहने वाला है और ये घूम-घूमकर अपराध करते हैं।

एक दिन पहले छिंदवाड़ा में बदमाश ने बोलेरो से ASI को रौंदा दिया

एक दिन पहले यानी गुरुवार 18 जनवरी को छिंदवाड़ा में बदमाश की दबंगई ने एक ASI नरेश शर्मा (52) की जान ले ली थी। जहां बदमाश ने पुलिस के ASI पर बोलेरो चढ़ा दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बदमाश पेट्रोल पंप से बिना पेमेंट दिए भाग रहा था। पुलिस ने चेकपॉइंट लगाकर उसे पकड़ना चाहा। ASI ने बोलेरो के सामने आकर रुकने को कहा, लेकिन आरोपी ने स्पीड कम करने की जगह उन पर बोलेरो चढ़ा दी और भाग गया। हालांकि बाद में 50 किमी दूर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Seoni News Miscreants attack police in Seoni miscreants kill head constable head constable shot dead in Seoni सिवनी में पुलिस पर बदमाशों का हमला बदमाशों ने प्रधान आरक्षक की हत्या सिवनी में प्रधान आरक्षक को गोली से उड़ाया सिवनी समाचार