सागर में PM के दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने की लापरवाही, PM के लिए नहीं लगाई एडवांस सपोर्ट वाली एंबुलेंस, PMO ने जताई नाराजगी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सागर में PM के दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने की लापरवाही, PM के लिए नहीं लगाई एडवांस सपोर्ट वाली एंबुलेंस, PMO ने जताई नाराजगी

SAGAR. 12 अगस्त को सागर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस पर पीएमओ के अधिकारियों ने भी नाराजगी जताते हुए एडवाइजरी भेजी है। दरअसल सागर में पीएम के काफिले में अधिकारियों ने बेसिक सपोर्ट सिस्टम की एंबुलेंस को लगा दिया था। अब पीएमओ ने एडवाइजरी जारी करते हुए हिदायत दी है कि पीएम के काफिले में हमेशा एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस रखने और ऐसी गलती दोबारा न दोहराई जाए। 



हिदायत के बाद सकते में प्रशासन



सूत्र बताते हैं कि पीएमओ के अधिकारियों की इस हिदायत के बाद सागर जिला प्रशासन सकते में है। दरअसल नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार सागर जिले में आए थे, जिसकी तैयारियां काफी समय पहले से शुरु हो चुकी थीं। लेकिन इस एक गलती की वजह से यह बड़ी चूक हो गई। कई अधिकारियों को इस गलती पर कार्रवाई की सजा मिलने का डर भी सता रहा है। 



बुलवाई गई थी एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस



दरअसल प्रशासन ने पीएम के प्रोटोकॉल के मुताबिक मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई थी। पीएम के ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव रक्त को भी रिजर्व रखा गया था। काफिले के लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एंबुलेंस भी बुलवाई गई थी, जो कि काफिले में शामिल भी थी। लेकिन मंदिर भूमिपूजन के आयोजन स्थल पर उनके काफिले में एडवांस के बजाय बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एंबुलेंस काफिले में शामिल कर दी गई। उसी दौरान पीएमओ के अधिकारियों ने एंबुलेंस की जांच कर ली। 



पीएमओ ने टीप लिखकर भेजी



पीएमओ ने इस चूक को गंभीर माना है, जिसके बाद टीप लिखकर भेजी गई है कि पीएम के काफिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम रखना अनिवार्य है। इसके अलावा और भी जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। इधर सीएमएचओ ममता तिमोरी ने बताया कि पीएम के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। लेकिन बीएल और एएलएस एंबुलेंस में कन्फ्यूजन हो गया था। काफिले में दोनों एंबुलेंस थीं लेकिन अधिकारियों ने बीएलएस एंबुलेंस को चैक कर लिया। कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। 




 


advisory with instructions PMO angry at administration's lapse Lapse in PM's visit MP News MP न्यूज़ एडवांस सपोर्ट वाली एंबुलेंस हिदायत के साथ एडवाइजरी प्रशासन की चूक पर नाराज पीएमओ PM के दौरे में चूक ambulance with advance support