छत्तीसगढ़ में हीट वेव ने बरपाया कहर! सरगुजा में दो की मौत, राज्य भर में बढ़ रहे लू के मरीज, जनजीवन थमा

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में हीट वेव ने बरपाया कहर! सरगुजा में दो की मौत, राज्य भर में बढ़ रहे लू के मरीज, जनजीवन थमा



Raipur. छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर देखने मिल रहा है। बताया जा रहा है कि हीटवेव के कारण सरगुजा में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेशभर से लू के मरीज बढ़ने की खबरें सामने आ रही है। कई जिलों में हीटवेव के कारण जनजीवन थम गया है। प्रदेश में तापमान में गिरावट भी देखने नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ मौसम विभाग भी लगातार हीटवेव को लेकर हिदायत बरतने के लिए अलर्ट जारी कर रहा है।





सरगुजा में दो लोगों की मौत





मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा के मेंडराखुर्द और गंगापुर में हीटवेव से दो लोगों की मौत हो गई है। मेंडराखुर्द में शनिवार को महिला की मौत के पीछे भी हीटवेट ही कारण बताया जा रहा है। वहीं सोमवार को सरगुजा के गंगापुर में पुरुष की मौत हुई है। इसके पीछे स्वास्थ्यगत परेशानियों के बीच कमजोरी और खाली पेट शराब का सेवन बिना करना भी हो सकता है लेकिन दोपहर 2 बजे का तेज धूप रहने के दौरान सिर्फ हाफ लोअर ही था, जिसके कारण आशंका जताई जा रही है कि गर्मी और लू की वजह से ही मौत हुई होगी। 







मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट





छत्तीसगढ़ में मानसून अभी तक नहीं देखा गया है। वहीं गर्मी के कारण सभी जिलों में पारा लगभग 40 डिग्री के पार है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगांव जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले येलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटों के लिए 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने का सिलसिला जारी है। राजस्थान से गर्म हवाएं आ रही हैं। इसलिए लू के हालात बन रहे हैं। फिलहाल मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकुल परिस्थितियां बनी हुई है और उम्मीद की जा रही है कि दो दिन के बाद छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो सकती है



रायपुर न्यूज Raipur News छत्तीसगढ़ में लू ने बरपाया कहर सरगुजा समाचार द सूत्र छत्तीसगढ़ Heat wave wreaked havoc in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज the sootr chhattisgarh Surguja News Chhattisgarh News