RAIPUR. मानसून के दस्तक से पहले रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप और उमस से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में हीट वेव और उमस को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और यलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में गर्म हवाओं और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी और गर्म हवा की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। गर्म हवाओं के थपेड़ों से त्वचा के जलने लगती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 18 जिलों में हीट वेव और उमस बढ़ने को लेकर चेतावनी जारी की है।
किन जिलों के ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
लालपुर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, महासमुंद, दुर्ग और राजनांदगाव जिले में भीषण हीटवेव और रातें गर्म रहने की संभावना जताई है। वहीं छत्तीसगढ़ के इन जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा और कांकेर जिले के कुछ पॉकेट पर ग्रीष्म लहर रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 24 और 48 घंटों में इन इलाकों में हीटवेव चलेगी, जिससे लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ सकता है।
- ये भी पढ़े...
गरज चमक के हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज चमक के हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ये स्थिति 21 जून तक बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही कई शहरों में अंधड़ के आसार हैं। बता दें कि भीषण गर्मी के चलते छत्तीसगढ़ में सरकार ने 26 जून तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है।