BHOPAL. मध्य प्रदेश कई जिलों में सोमवार (31 जुलाई) को मानसूनी बारिश जारी रही। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। नरसिंहपुर में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि उमरिया में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा जबलपुर, दमोह, मलांजखंड, पचमढ़ी, सागर, उज्जैन, इंदौर, धार और गुना में भी हल्की बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रीवा, सतना समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में मौसम साफ
वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा। इन जगहों में तेज बारिश होने के आसार कम है।
ग्वालियर: तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। धूप निकली रहेगी। जबलपुर में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि छत्तीसगढ़ में आज कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जबकि कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
MP में ऐसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- यहां पर तेज बारिश की संभावना- शहडोल, सिंगरौली,रीवा, सतना, पन्ना, बालाघाट, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, सीधी और उमरिया में तेज बारिश बताई गई है।