BHOPAL. देश में बारिश का कहर जारी है। देश के कई राज्यों में स्कूल समेत कई मकान बह गए। हालात भयावह हो चुके हैं। कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में रेड और यलो अलर्ट जारी है। वहीं मध्यप्रदेश के भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल में आज (27 जुलाई) सुबह 4 से 5 बजे के बीच तेज बारिश हुई।
28 जिलों में भारी बारिश
मप्र में अभी कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम, ट्रफ लाइन और नमी है। इस वजह से प्रदेश भर में बारिश हो रही है। 28 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। जबकि जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
- इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- भोपाल,सिवनी, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, विदिशा, हरदा, झाबुआ, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, सागर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,धार, मंडला, बालाघाट और बुरहानपुर।
इन जगहों पर रेड और यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना है। यहां पर ऑरेंज से यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज रेड अलर्ट और 28 जुलाई को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।