मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में स्कूल बंद और भोपाल में कोलार डैम के 2 गेट खोले

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में स्कूल बंद और भोपाल में कोलार डैम के 2 गेट खोले

BHOPAL. मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के अलर्ट और खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कोलार डैम के 2 गेट खोल दिए हैं। सीहोर के इछावर नगर में शुक्रवार को सुबह 3 घंटे में 5 इंच तक बरसात हुई। वहीं इंदौर में तेज बारिश की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 



हरदा में पहाड़ी नदी उफान पर



हरदा की पहाड़ी नदी उफान पर है। सिराली तहसील के पहटकला गांव में पहाड़ी नदी के किनारे बना बाबा श्यामसिंह का मंदिर डूब गया है। मंदिर का केवल शिखर दिखाई दे रहा है। उज्जैन से बहने वाली शिप्रा नदी पिछले 1 हफ्ते में तीसरी बार उफान पर है।



नर्मदापुरम में पेड़ गिरने से महिला की मौत



नर्मदापुरम में भारी बारिश और तेज हवा की वजह से पेड़ गिर गया। जिसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं पिपरिया में नदी के तेज बहाव में एक कार बह गई। कार में सवार एक युवक लापता है।



मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का कहर



सीहोर में हो रही लगातार बारिश से कोलार डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। वॉटर लेवल को मेंटेन करने के लिए डैम के 2 गेट खोल दिए गए हैं। सीहोर जिलाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि नागरिक कोलार नदी, कोलार नहर और कोलार बांध के प्रभावित क्षेत्रों और इलाकों में ना जाएं। शुक्रवार की सुबह इछावर में 3 घंटे की भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिला मुख्यालय से लगभग 45 गांवों का संपर्क टूट गया है। सीहोर जिले के आष्टा नगर में बीते रात से बरसात हो रही है। सूबे में हो रही तेज बरसात से कोलार, सीप और पार्वती नदी उफान पर हैं। भोपाल से इंदौर जाने वाली सड़क मार्ग बंद हो गया है। इंदौर में बीते 24 घंटे में 3 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।


मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट पहाड़ी नदी उफान पर भारी बारिश के कारण इंदौर में स्कूल बंद कोलार डैम के गेट खुले Heavy rain alert in Madhya Pradesh mountain river in spate kolar dam gates open School closed in Indore due to heavy rain