तीन दिन से चल रहा बारिश का दौर रहेगा जारी, दो-तिहाई मध्य प्रदेश हुआ तरबतर, निवाड़ी, भिंड,नीमच और नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
तीन दिन से चल रहा बारिश का दौर रहेगा जारी, दो-तिहाई मध्य प्रदेश हुआ तरबतर, निवाड़ी, भिंड,नीमच और नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा बारिश

BHOPAL. मध्य प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश को दो-तिहाई हिस्से में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसका कारण अरब सागर पर बना सिस्टम प्रदेश में एक्टिव होना है। वहीं, अगर भोपाल की बात करें तो मौसम की बारिश का एक-चौथाई कोटा अब तक पूरा हो चुका है। यहां करीब 11 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि भोपाल में इस मौसम की बारिश का कोटा 40 इंच के करीब है। प्रदेश की बात करें तो पिछले कुछ दिनों में निवाड़ी, भिंड, नीमच, नरसिंहपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।





जानें कहां कहां-कहां भारी बारिश की चेतावनी





नर्मदापुरम, धार, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नीमच, गुना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, अनूपपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, सिवनी, दमोह और सागर शामिल हैं। 





यहां हल्की बारिश की चेतावनी





हरदा, बुरहानपुर, भोपाल, सीहोर, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर,  देवास, शाजापुर, शिवपुरी, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सीधी, रीवा, सतना और निवाड़ी में हल्की बारिश होने की संभावना है।



heavy rains mausam news भारी बारिश मौसम