राजस्थान में फिर तेज बारिश का दौर शुरू, सीकर में बिल्डिंग की दीवार ढहने से 6 बाइक और कई कारें क्षतिग्रस्त, तीन दिन का बारिश अलर्ट

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में फिर तेज बारिश का दौर शुरू, सीकर में बिल्डिंग की दीवार ढहने से 6 बाइक और कई कारें क्षतिग्रस्त, तीन दिन का बारिश अलर्ट

JAIPUR. राजस्थान में बुधवार (5 जुलाई) शाम से फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके कारण सीकर में शाम को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान सीकर में एक बिल्डिंग की दीवार गिर गई। जिसमें 6 बाइक और कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, नए सिस्टम के एक्टिव होने से पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में अगले दो-तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा, जबकि अजमेर, जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में करौली, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, टोंक, दौसा, भरतपुर, धौलपुर एरिया में कई जगह मध्यम बारिश हुई।



publive-image



झुंझुनूं के पिलानी में 90 मिमी बारिश



राजस्थान के करौली, झुंझुनूं, जयपुर ग्रामीण, धौलपुर एरिया में कई जगह एक इंच या उससे ज्यादा बरसात दर्ज हुई। सबसे ज्यादा 90 मिमी बारिश झुंझुनूं के पिलानी में दर्ज हुई। वहीं, दौसा के सिकराय में 70 मिमी बरसात दर्ज हुई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं अब सक्रिय होने लगी हैं, जिसके कारण पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आज से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि 7-8 जुलाई से इन हवाओं के कारण पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।



पश्चिमी राजस्थान में गर्मी-उमस से लोग परेशान



पूर्वी राजस्थान में बारिश हो रही हो, लेकिन पश्चिमी राजस्थान में तापमान बढ़ रहा है। तेज गर्मी-उमस के कारण लोग परेशान है। कल बीकानेर, जैसलमेर, फलौदी, गंगानगर, चूरू में तापमान 40 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे ज्यादा गर्म दिन बीकानेर और गंगानगर में रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।



6-7 जुलाई से इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट



मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक 6 जुलाई को अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह 7 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, उदयपुर में और 8 जुलाई को बारां, सवाई माधोपुर एरिया में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।


Rajasthan News Jaipur News राजस्थान न्यूज जयपुर समाचार Rain in Rajasthan building wall collapsed in Sikar many vehicles damaged in Sikar राजस्थान में बारिश सीकर में बिल्डिंग की दीवार ढही सीकर में कई वाहन क्षतिग्रस्त