JODHPUR. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के जोधपुर में शुरू हो चुका है। जोधपुर में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई। कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई। दोपहर को एक बार बारिश होने के बाद करीब 2 घंटे तक शांति रही। लेकिन इसके बाद शुक्रवार (16 जून) शाम सात बजे फिर से शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। कई प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया इससे लोगों को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार शाम 5:30 बजे तक जोधपुर में 19 एमएम बारिश दर्ज की। लेकिन इसके बाद शाम 7:00 बजे फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ ऐसे में बारिश का यह आंकड़ा फिर से बढ़ गया है।
जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट, बारिश के साथ चल सकती हैं तूफानी हवाएं
जोधपुर शुक्रवार को ऑरेंज अलर्ट पर रहा। यानी एक ही दिन में 150 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है और तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं। चक्रवात का असर जोधपुर के आसपास के जिलों में शुरू हो चुका। जोधपुर में आज दोपहर बाद उसका असर देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन में चक्रवात तूफान को देखते हुए 16 और 17 जून को सभी शिक्षण संस्थाएं और जिम को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता ने 16 और 17 को जोधपुर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थाओं, जिम, पर्यटन स्थल एवं समर कैम्प आदि को 16 तथा 17 जून को बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।
शैक्षणिक संस्थाएं, समर कैंप बंद रहेंगे
उन्होंने बताया कि बिपरजॉय के कारण तेज आंधी के साथ अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट है। ऐसे में किसी भी तरह की जनहानि से बचने के लिए सम्पूर्ण जिले में स्थित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं, कोचिंग संस्थाओं, जिम, पर्यटन स्थल एवं समर कैम्प इत्यादि 16 तथा 17 जून को बंद रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन जोधपुर के लिए सावधानी रखने लायक है। शुक्रवार को जहां ऑरेंज अलर्ट है वहीं शनिवार को जोधपुर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें एक ही दिन में 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
ये भी पढ़ें...
प्रशासन सतर्क, आंधी-बारिश से निपटने पूरी तैयारियां
इधर जिला प्रशासन और नगर निगम ने सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ के साथ मिलकर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने की तैयारी कर ली है। सभी विभागों ने अपने अपने कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिए हैं और सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करती है। महंगाई राहत शिविर और नरेगा के कार्य भी आगामी रविवार तक स्थगित कर दी है।जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से होने वाली परीक्षाएं भी 16-17 जून को नहीं होगी।
बीजेपी नेता घायल
जोधपुर में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष भेरूदास वैष्णव सूरसागर क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान घायल हो गए। कार्यक्रम के दौरान अचानक तेज हवा चलने से सोडियम लाइट उन पर गिर गई। जिससे उनके सिर पर चोट आई। अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह है विभागों के आपातकाल नंबर
- राज्य स्तरीय आपदा नियंत्रण कक्ष 0141-2227296