JAIPUR. बिपरजॉय तूफान 16 जून से राजस्थान में सक्रिय है। इसके चलते 13 ट्रेन रद्द करनी पड़ीं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज और कल तूफान एक्टिव रहेगा। राज्य के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है।
बिपरजॉय के असर से बाड़मेर में कल शाम काे भारी बारिश हुई। निचले इलाकों में पानी भर गया। जालोर में भी रेड अलर्ट है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69 MM बारिश दर्ज की गई। इधर, जैसलमेर में भी आंधी- बारिश जारी है। बाड़मेर और सिरोही में तेज हवाओं की वजह से पेड़ और पोल गिर गए हैं।
पूरे अंचल में रहा बारिश का दाैर
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय से राजस्थान के बाडमेर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही जिलो में प्रभाव देखने को मिला। पश्चिमी राजस्थान मे बाड़मेर जिले के धौरीमना मे 6 CM, नौखड़ा मे 4 CM, गुडामलानी मे 3 CM, बाड़मेर मे 2 CM, छौटान मे 2 CM, वहीं जालौर जिले के चितलवाना मे 7 CM, रानीवाडा मे 2 CM, बागोड़ा मे 1 CM, और भींनमाल मे 1CM, पाली के सुमेरपुर मे 2 CM, जोधपुर जिले के ओसिया मे 1 CM व जैसलमेर जिले के फतेहगढ मे 1 CM वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सो मे भी 3 CM से 1 CM तक वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 17 जून के लिए सिरोही, बाड़मरे, जालौर और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जहां 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी के साथ अजमेर, भीलवाड़ा और राजसमंद में भी तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण राजस्थान के निचले इलाकों में मूसलाधार वर्षा के कारण पानी भर सकता है। साथ ही तेज हवाओं से खड़ी फसलों का नुकसान भी होने की आशंका है।
बॉर्डर से 5 हजार लोगों को निकाला
बाड़मेर कलेक्टर अरुण पुरोहित ने बताया कि पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इधर, जैसलमेर के डाबला गांव से 100 परिवारों के 450 लोगों को शिफ्ट किया गया है। नरेगा के काम और महंगाई राहत शिविर रुकवा दिए गए हैं।