खजुराहो में हेलिकॉप्टर-एयरक्राफ्ट एक्सपो आज से, दो पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे, सिंधिया और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
खजुराहो में हेलिकॉप्टर-एयरक्राफ्ट एक्सपो आज से, दो पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे, सिंधिया और वीडी शर्मा करेंगे शुरुआत

BHOPAL. सरकारी सेक्टर की दो पायलट ट्रेनिंग अकादमी की शुरुआत बुन्देलखंड के खजुराहो में हो रही है। इसकी शुरुआत मंगलवार (25 जुलाई) को खजुराहो में 5वें हेलि‍कॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। इस मौक पर बीजेपी के प्रदश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहेंगे। सम्मेलन नागरिक उड्डयन मंत्रालय, मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।



एमपी के टूरिस्ट स्पॉट के बीच बढ़ेगी एयर कनेक्टिविटी



खजुराहो में पायलेट ट्रेनिंग अकादमी के शुरु होने से एमपी के पर्यटन स्थलों पर एयर कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी। छोटे विमानों का संचालन होने से पन्ना, बांधवगढ़, दतिया, ओरछा, मांडू सहित तमाम टूरिस्ट स्पॉट पर एयर स्ट्रिप पर छोटे विमानों का संचालन हो सकेगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा और पर्यटकों के लिए आवागमन आसान होगा।



देश की 5 पायलट ट्रेनिंग अकादमियों में से दो खजुराहो में होंगी



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा ने बताया कि आमतौर पर पायलट बनने के लिए लोगों को विदेशों में जाना पड़ता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में सरकारी सेक्टर के 5 पायलट ट्रेनिंग अकादमी देश में शुरू की जा रही हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि इन पांच स्कूलों में से दो अकादमी खजुराहो में शुरू हो रही हैं। इस संस्थान के शुरु होने से मप्र और खासकर बुन्देलखंड के प्रतिभावान युवाओं को पायलट बनने का अवसर मिल सकेगा।



पायलट ट्रेनिंग के लिए 5 विमान तैयार



खजुराहो में शुरु हो रहे पायलट ट्रेनिंग अकादमी के लिए भारतीय उड़ान अकादमी ने उड़ान प्रशिक्षण के लिए 5 विमान खरीदे हैं। इसके लिए सभी परमिशन भी ले ली गई हैं। अब यह खजुराहो हवाई अड्डे पर कैडेट्स का उड़ान प्रशिक्षण शुरू होगा। एक साल में 10 विमानों तक विस्तार करने की योजना है। भारतीय उड़ान अकादमी एक साल में लगभग 100 ट्रेनी पायलट को कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग मिल सकेगी।



खजुराहो पायलेट ट्रेनिंग अकादमी के प्रमोटर कैप्टन रवि विक्रम सिंह और निदेशक अमिता सिंह हैं। कैप्टन रवि विक्रम सिंह एक एयरोस्पेस इंजीनियर और एक प्रशिक्षित एयरलाइन पायलट भी हैं और उनके पास उद्योग में कमर्शियल फ्लाइंग एवं एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग का 30 से अधिक साल का विमानन अनुभव है। भारतीय फ्लाइंग अकादमी पूरे भारत के कैडेट्स और विदेशी छात्रों सहित खजुराहो और आसपास के जिलों के छात्रों को पूरी प्रोफेशनल उड़ान ट्रेनिंग मिल सकेगी।



हेलिकॉप्टर और मिनी एयरक्राफ्ट एक्सपो की आज से शुरुआत



आज से शुरु हो रहे हेलिकॉप्टर और एयरक्राफ्ट एक्सपो में सभी उद्योगपतियों, पॉलिसी मेकर्स के लिए भारतीय हेलिकॉप्टर और लघु विमान उद्योग के विकास पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच मिल सकेगा। सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों में उड़ान योजना का विस्‍तार होने से देश की रुरल कनेक्टिविटी बढ़ेगी। पर्यटन की संभावना वाले नए स्पॉट वाले स्‍थलों पर हेलिकॉप्टर और लघु विमान की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। हेलि‍कॉप्टर और छोटे एयरक्राफ्ट भारत को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। हेलि‍कॉप्टर से दूरदराज के क्षेत्रों में आसानी से पहुंच में महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। पर्यटन के लिए जबर्दस्त संभावनाएं प्रदान करते हैं, जिससे यात्रियों को अद्वितीय तरीकों से सुंदर परिदृश्य और सांस्कृतिक स्थलों का अनुभव प्राप्‍त होता है। हेलिकॉप्टर सेवा की अन्य भूमिकाओं में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं और बाढ़ के दौरान आपदा प्रबंधन, बचाव अभियान आदि में त्वरित मदद मिल सकेगी।



एमपी के 31 जिलों में हवाई पटि्टयां



राज्य सरकार ने मप्र की हवाई पट्टियों के सर्वे का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपा है। विमानन विभाग ऐसी 23 हवाई पट्टियों को चिह्नित कर अपग्रेड कराएगा। यह हवाई पट्टियां स्टेट जेट प्लेन के अनुरूप तैयार की जाएंगी। जिन हवाई पट्टियों की लीज समाप्त हो चुकी है, उन्हें राज्य सरकार अपने आधिपत्य में लेगी। विधानसभा चुनाव से पहले हवाई पट्टियों का उन्नयन कराने का लक्ष्य है। इसके अलावा सिंगरौली की हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है। इसका जल्द ही शुभारंभ कराया जाएगा। मध्य प्रदेश के फिलहाल 31 जिलों में विमानतल एवं हवाई पट्टियां उपलब्ध हैं।



इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, छतरपुर (खजुराहो) तथा जबलपुर में राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डे हैं। सार्वजनिक संगठनों तथा निजी क्षेत्रों की हवाई पट्टियां भी हैं। इनमें दमोह (डायमंड सीमेंट), शहडोल (ओरिएंट पेपर मिल), नागदा (गेसिम) शामिल है।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Inauguration of Pilot Training Academy in Khajuraho Helicopter and Small Aircraft Summit Union Minister Jyotiraditya Scindia will inaugurate Pilot Training Academy Two Pilot Academy in Khajuraho खजुराहो में पायलट ट्रेनिंग अकादमी की शुरुआत हेलि‍कॉप्टर और लघु विमान शिखर सम्मेलन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे पायलट ट्रेनिंग अकादमी की शुरुआत खजुराहो में दो पायलट अकादमी