छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं टॉपर ने की हेलिकॉप्टर राइड, सीएम बघेल डेढ़ लाख रुपए समेत सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित भी करेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं टॉपर ने की हेलिकॉप्टर राइड, सीएम बघेल डेढ़ लाख रुपए समेत सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित भी करेंगे

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में 2023 की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 78 छात्रों को आज (9 जून) को राज्य सरकार की तरफ से हेलिकॉप्टर राइड करवाई गई। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बच्चों को सुबह 7 बजे रायपुर हेलिपैड बुलाया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे। 




— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 10, 2023



टॉपर छात्रों के लिए दूसरी बार हुई हेलिकॉप्टर राइड



स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स के साथ सुबह हेलिपैड पहुंच गए थे। बारी-बारी से बच्चों को हेलिकॉप्टर से रायपुर दिखाया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस तरह की जॉय राइड दूसरी बार कराई जा रही है। इससे पहले 2022 में भी बोर्ड टॉपरों की आसमान की सैर कराई गई थी।



बोर्ड परीक्षा टॉपर्स की आसमानी सैर



छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के 2023 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले 70 से ज्यादा छात्रों को हेलिकॉप्टर से जॉयराइड कराई जा रही है। सीएम बघेल सुबह 11.30 बजे स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान करेंगे। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का सम्मान होगा। इस साल छत्तीसगढ़ की बेटियों का टॉपरों की लिस्ट में दबदबा रहा है। 10वीं और 12वीं में प्रदेश की टॉप टेन की सूची में जिले के 6 नाम शामिल रहे हैं और ये सभी लड़कियां हैं।



ये खबर भी पढ़िए....






टॉपर्स को मिलेंगे डेढ़ लाख रुपए और मेडल 



सीएम भूपेश बघेल प्रतिभा सम्मान समारोह में मेरिट लिस्ट में शामिल हर छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करेंगे। इसके साथ मेरिट सूची में पहला रैंक पाने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और दूसरा रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Board exam toppers board exam toppers  visit Raipur Honour of Board Exam Topper topper girl students helicopter ride बोर्ड परीक्षा के टॉपर रायपुर घूमेंगे बोर्ड परीक्षा के टॉपर टॉपर छात्राएं हेलीकाप्टर राइड