धमतरी में बगैर मुआवजा दिए बन रही सड़क पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, निगम अधिकारियों और मेयर को नोटिस जारी, जानें क्या है मामला

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
धमतरी में बगैर मुआवजा दिए बन रही सड़क पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, निगम अधिकारियों और मेयर को नोटिस जारी, जानें क्या है मामला

BILASPUR. धमतरी में बगैर मुआवजा दिए हो रहे सड़क निर्माण कार्य पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी हैं। कोर्ट से रोक लगाए जाने के बाद याचिकाकर्ता को राहत मिली है। जानकारी के अनुसार धमतरी में निजी जमीन का मुआवजा दिए बिना सड़क बनाने की कोशिश करने के मामले में सोमवार (3 जुलाई) को हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की मांग पर स्टे दे दिया है। इसके साथ ही निगम को मामले पर अगले आदेश तक यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया है, यानी जो सड़क जबरन बनाई जा रही थी, उस पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा कोर्ट ने नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नजूल राजस्व अधिकारी से सीमांकन कराने का भी आदेश जारी किया गया है।



अगले आदेश तक यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश



छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूरे मामले में अपना अंतरिम आदेश जारी किया है। कोर्ट ने जारी आदेश में कहा है कि आवेदन करने वाले की निजी जमीन पर नगर निगम द्वारा यथास्थिति बनाया जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने अंतिम फैसला करते हुए सीमांकन कराने का भी आदेश दिया है। सीमांकन नजूल एवं राजस्व अधिकारी की ओर से किया जाएगा। सीमांकन के समय नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कोर्ट ने निगम के अधिकारियों और महापौर को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए निर्देशित किया है।




  • ये खबर भी पढ़े... 




PM मोदी के दौरे से पहले CM भूपेश ने रखी ये 3 मांग, जानें ₹500 में सिलेंडर और महाराष्ट्र की सियासत पर क्या बोलें सीएम



क्या है पूरा मामला



दरअसल, धमतरी की कुमारी उरमाल मुंजवानी की जमीन सुभाष नगर कांटा तालाब के पास है। धमतरी नगर निगम ने इस निजी भूमि पर अवैध और गैरकानूनी रूप से कब्जा कर ट्रैक्टर और जेसीबी का इस्तेमाल करते हुए सड़क निर्माण करना शुरू किया। इस मामले की जानकारी लगते ही उरमाल मुंजवानी ने निगम को रोकने का प्रयास किया, लेकिन निगम नहीं माना। सड़क का निर्माण कार्य नहीं रूकने पर उरमाल मुंजवानी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने सड़क बनाने पर रोक लगा दी है।

 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Prohibition on road construction work without compensation Chhattisgarh High Court imposed stay issued notice to Municipal Corporation and Mayor road was forcibly being built on private land बगैर मुआवजा सड़क निर्माण कार्य पर रोक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाया स्टे नगर निगम और मेयर को जारी किया नोटिस निजी भूमि पर जबरन बन रही थी रोड