Prayagraj. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. गौतम चौधरी को ट्रेन से सफर करने के दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास कोच में नई दिल्ली से प्रयागराज जा रहे थे। ट्रेन 3 घंटे से ज्यादा लेट से प्रयागराज पहुंची। सफर के दौरान ट्रेन में न तो कोई अटेंडेंट मिला न कोई टीटीई और जीआरपी का जवान। इतना ही नहीं उन्होंने रिफ्रेशमेंट के लिए पैंट्रीकार का कोई वेंडर भी नहीं मिला। इसके बाद जस्टिस गौतम ने पैंट्रीकार के मैनेजर को भी कई बार कॉल किया लेकिन उसने उनका फोन रिसीव नहीं किया। ट्रेन में हाईकोर्ट जज को हुई इस असुविधा के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने उत्तर मध्य रेलवे ( एनसीआर) के महाप्रबंधक (जीएम) को पत्र लिखकर रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेकर कार्रवाई करने और इसकी सूचना कोर्ट को देने को कहा है।
मांगा गया ऑफिशियल जवाब
ट्रेन यात्रा में हुए इस घटना से जज काफी दुखी हुए। इस मामले में जस्टिस गौतम चौधरी ने ट्रेन के रनिंग स्टाफ जीआरपी और पैंट्री कार मैनेजर से जवाब मांगा है। साथ ही संबंधित को ऑफिशियल जवाब कोर्ट में दाखिल करने को कहा है। नार्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम संबंधित से जवाब लेकर कोर्ट में दाखिल करेंगे.
जीएम एनसीआर को लिखा पत्र
यात्रा में हुई असुविधा से नाखुश जज ने इस मामले में ट्रेन के रनिंग स्टाफ जीआरपी और पैंट्री कार मैनेजर से ऑफिशियल जवाब मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने जवाब लेकर कोर्ट में दाखिल करने को भी कहा। नार्थ सेंट्रल रेलवे के जीएम इस घटना से संबंधित जवाब कोर्ट में देंगे।