कांकेर में बच्चे की पिटाई मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस ने लिया संज्ञान, प्रदेश के सभी बाल गृह और आश्रमों के जांच के निर्देश

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कांकेर में बच्चे की पिटाई मामले में हाईकोर्ट के जस्टिस ने लिया संज्ञान, प्रदेश के सभी बाल गृह और आश्रमों के जांच के निर्देश

BILASPUR. कांकेर के दत्तक ग्रहण केंद्र में मासूम बच्चे की पिटाई के मामले में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व हाईकोर्ट जस्टिस गौतम भादुड़ी ने संज्ञान लिया हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर सहित प्रदेशभर के सभी बाल गृह और बच्चों के आश्रमों का निरीक्षण व जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद प्राधिकरण के सचिव ने सभी जिलों के जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा हैं। वहीं घटना पर तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है।





जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश





दरअसल, कांकेर जिले के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केन्द्र का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में सेंटर की प्रोग्राम मैनेजर बच्चे को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रही है। बर्बरतापूर्वक पिटाई का वीडियों वारयल होने के बाद राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष व जस्टिस गौतम भादुड़ी ने संज्ञान लेते सदस्य सचिव के माध्यम से जिला न्यायाधीश और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर को निर्देश जारी किया कि, घटना के संबंध में तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत कराई जाए। साथ ही यदि कोई एफआईआर होती है तो बच्चे को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत निशुल्क विधिक सहायता और सलाह के माध्यम से क्षतिपूर्ति राशि भी उपलब्ध करवाए जाने की कार्रवाई की जाए। 







  • ये भी पढ़े...







कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया के बयान पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार, कहा- थोड़ा किताब पढ़ लेते तो दिमाग दुरुस्त हो जाता





क्षतिपूर्ति और विधिक सहायता देने के भी निर्देश 





मामले में प्राधिकरण ने तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी है। प्राधिकरण ने जांच के दौरान बच्चों से पृथक होकर उनसे बातचीत करने और उनका हाल व कठिनाईयों की जानकारी लेने के साथ प्रताड़ना व घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण ने किसी प्रकरण में एफआईआर की स्थिति में बच्चे को पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के तहत निःशुल्क विधिक सहायता और सलाह के माध्यम से क्षतिपूर्ति राशि भी उपलब्ध कराने भी निर्देशित किया है।





क्या है पूरा मामला





कांकेर के शिवनगर के दत्तक ग्रहण केन्द्र के प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी का बच्चे से बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें मैनेजर सीमा बच्ची को बाल से उठाकर जमीन पर पटक-पटक कर मारते हुए नजर आ रही है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी सीमा द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। साथ ही कलेक्टर ने तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रशेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। चंद्रशेखर मिश्रा पर शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है। मामले में दत्तक ग्रहण एजेंसी पर भी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित किया दिया है।







 



हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान कांकेर में बच्चे की पिटाई action taken and report sought instructions for inspection of children's home High Court took cognizance Child beaten up in Kanker छत्तीसगढ़ Chhattisgarh कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी बाल गृह के निरीक्षण के निर्देश