लवर से झगड़ा हुआ तो हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई गर्लफ्रेंड, मनाने के लिए बॉयफ्रेंड भी चढ़ा, 2 घंटे चला ड्रामा, जानें आगे क्या हुआ

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
लवर से झगड़ा हुआ तो हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई गर्लफ्रेंड, मनाने के लिए बॉयफ्रेंड भी चढ़ा, 2 घंटे चला ड्रामा, जानें आगे क्या हुआ

PENDRA. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में प्रेमी-प्रेमिका का फिल्मी ड्रामा देखने को मिला। यहां पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोडगार गांव में बॉयफ्रेंड से नाराज होकर गर्लफ्रेंड बिजली के 150 फीट ऊंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गई, टॉवर पर महिला के चढ़ने की बात गांव में फैल गई। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, इसी बीच मौके पर पहुंचा उसका बॉयफ्रेंड यह सब देखकर गर्लफ्रेंड को मनाने और उतारने के लिए टॉवर पर चढ़ गया। इसके बाद टावर पर ही दोनों के बीच बातचीत होती रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को टॉवर से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने महिला को उसके माता-पिता को सौंप दिया।



क्या है पूरा मामला



पुरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा की रहने वाली अनीता भैना और कोडगार गांव निवासी मुकेश भैना के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। अनीता 2 दिन पहले ही अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए कोडगार गांव आ गई थी। दोनों एक साथ एक ही घर में रह रहे थे। इसी बीच गुरुवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इससे नाराज होकर महिला घर से निकल गई और खेत में लगे हाईटेंशन टॉवर पर जाकर चढ़ गई। महिला टावर के एकदम ऊपर जाकर बैठ गई। बताया जा रहा है कि अनीता पहले शादीशुदा है। उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी, लेकिन पति से अलग होने के बाद अनिता का मुकेश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।



प्रेमिका को मनाने और उतारने के लिए प्रेमी भी टावर पर चढ़ा



बिजली के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ने के बाद लोगों ने महिला अनिता को देखा, जिससे हड़कंप मच गया। दूरी होने के चलते लोग महिला को पहचान नहीं पाए, हालांकि आवाज लगाकर उसे नीचे उतारने की कोशिश करते रहे। इधर हाईटेंशन टॉवर पर महिला के चढ़ने की बात गांव में फैल गई। धीरे-धीरे टावर के आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच अनिता का प्रेमी मुकेश भैना भी वहां पहुंचा। इसके उसने अनीता को पहचाना और उसे मनाने के लिए वो भी हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।



पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों को नीचे उतारा



टॉवर पर चढ़कर प्रेमी मुकेश लगातार अनिता को उतारने के लिए समझाता रहा, उसे मनाता रहा। तमाम कोशिशों के बाद प्रेमिका थोड़ा सा नीचे उतरी। जिसके बाद दोनों टावर के बीच वाले हिस्से आकर बैठ गए। यहां भी दोनों के बीच मान-मनौव्वल चलता रहा। इधर लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को टावर से नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पेंड्रा थाने में लाकर पूछताछ की। फिलहाल पुलिस ने प्रेमिका को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। इधर प्रेमिका अनिता अपने परिजनों के साथ नेवरी नवापारा चली गई।



ये खबर भी पढ़ें... 



IAS रानू साहू की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, कल फिर होगी सुनवाई, 18 अगस्त तक बढ़ाई गई न्यायिक रिमांड



मामले में बोले थाना प्रभारी



पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि हाईटेंशन टावर में विद्युत प्रवाह लगातार जारी था, लेकिन राहत की बात ये है कि कोई हादसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की गई है। मामूली विवाद में महिला ने ऐसा कदम उठा लिया था। अब उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।


Chhattisgarh News Pendra News High voltage drama of lover-girlfriend in Pendra girlfriend climbed on high tension tower boyfriend climbed on tower पेंड्रा में प्रेमी-प्रेमिका का हाईवोल्टेज ड्रामा हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ी गर्लफ्रेंड टॉवर पर चढ़ा बॉयफ्रेंड पेंड्रा न्यूज छ्तीसगढ़ न्यूज