कार छीनने के मामले में ABVP छात्र हिमांशु और सुकृत को जमानत, द सूत्र अभियान को मिला व्यापक जन समर्थन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कार छीनने के मामले में ABVP छात्र हिमांशु और सुकृत को जमानत, द सूत्र अभियान को मिला व्यापक जन समर्थन

BHOPAL.ग्वालियर में वीसी की जान बचाने के लिए दो छात्रों द्वारा हाईकोर्ट जज की कार छीनने के मामले में सोमवार, 18 दिसंबर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दोपहर बाद छात्रों हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा को जमानत मिल गई है। इस मामले में द सूत्र ने मानवता की खातिर अभियान चलाया है। जिसे पूरे प्रदेश से युवाओं, कानूनविदों और आमजन का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

दोनों छात्रों को मिली जमानत

ग्वालियर में कुलपति की जान बचाने के लिए एबीवीपी के छात्रों ने हाईकोर्ट जज की कार छीन कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उधर, इस मामले में एबीवीपी के छात्र हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा पर डकैती का केस दर्ज हो गया। दोनों छात्र जेल भेज दिया गया था। इस केस में छात्रों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 18 दिसंबर सुनवाई हुई। जिसमें हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। दोनों छात्रों को 11 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। 13 दिसंबर को दोनों की तरफ से सत्र न्यायालय ग्वालियर में जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया था।

द सूत्र चला रहा है अभियान

एबीवीपी छात्र हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा को कार छीनने के मामले में जेल पहुंचा दिया गया था, लेकिन दोनों छात्रों की सोच वीसी की जान बचाना था। जिसकी वजह से उनसे अनजाने में यह कसूर हो गया। इसे लेकर द सूत्र ने मानवता की खातिर छात्रों के पक्ष में अभियान चलाया। जिसे जबरदस्त जन समर्थन मिला। अभियान में आमजन से लेकर एबीवीपी, कानूनविदों और राजनीति दलों का अपार समर्थन मिला। इस अभियान को कांग्रेस के युवा संगठन एनएसयूआई ने भी समर्थन दिया।

सीएम मोहन यादव और वीडी ने भी छात्रों का समर्थन किया

प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और कई संगठनों ने एबीवीपी के दोनों छात्रों के कार्य की सराहना की और उन्हें जल्दबाजी में किए गए कसूर के लिए कोर्ट से माफ किए जाने की मांग की।

द सूत्र ने इस तरह चलाया अभियान

द सूत्र ने एबीवीपी छात्रों के समर्थन में लगातार खबरें प्रकाशित कर इस तरह अभियान चलाया, देखें द सूत्र की कुछ खबरें-

Scrin Shot 1.jpg


Scrin Shot 2.jpg

Scrin Shot 3.jpg

जुड़ें द सूत्र के अभियान से

Thesootr Campaign.jpeg

मानवता की यदि ऐसी सजा मिलेगी तो आगे फिर कोई कैसे किसी की मदद करेगा। इस मामले में द सूत्र आपकी राय जानना चाहता है, कि अगर उन छात्रों की जगह आप होते तो क्या करते। इसके लिए आप हमें अपने विचार वॉट्सऐप नंबर 626830583 पर लिखकर या फिर 30 सेकंड का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। साथ ही अपना नाम और पता लिखना न भूलें। द सूत्र आपकी बात को प्रमुखता से उठाएगा।

मामले की जांच सीआईडी करेगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब पूरे मामले की जांच सीआईडी को सौंपी जाएगी। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं। बताते हैं सोमवार शाम तक केस डायरी सीआईडी को ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर एबीवीपी छात्रों पर केस को लेकर द सूत्र अभियान ABVP students get bail The Sutra campaign regarding the case against Gwalior ABVP students students get bail from High Court एबीवीपी छात्रों को मिली जमानत हाईकोर्ट से छात्रों को मिली जमानत