मध्यप्रदेश में बीजेपी के कैंपेन की जिम्मेदारी हिमांशु सिंह को, कांग्रेस का प्रचार सुनील कानुगोलू के हाथ, सेट हो रही थीम्स

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में बीजेपी के कैंपेन की जिम्मेदारी हिमांशु सिंह को, कांग्रेस का प्रचार सुनील कानुगोलू के हाथ, सेट हो रही थीम्स

Bhopal. मध्यप्रदेश में अक्टूबर-नवंबर माह में विधानसभा चुनाव संभावित हैं, चुनाव के मद्देनजर दोनों दलों बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने रणनीतिकार, प्रचार प्रमुख समेत तमाम जिम्मेदारी भरे पदों पर विश्वस्त लोगों को तैनात कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी के मीडिया कैंपेन की कमान गृहमंत्री अमित शाह के खास हिमांशु सिंह को दी जा चुकी है। हालांकि हिमांशु का मुख्य टारगेट लोकसभा चुनाव का है लेकिन वे विधानसभा चुनाव में भी सक्रिय रहने वाले हैं। हालांकि हिमांशु की टीम सीएम की डिजिटल टीम और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की टीम से अलग होगी। हिमांशु सिंह गृहमंत्री अमित शाह के साथ एमपी पहुंचे थे, दो दिनों तक खाका तैयार कर वे भोपाल से रवाना हो चुके हैं। 



पिछले चुनाव में भी निभाई थी भूमिका




बता दें कि हिमांशु सिंह 2018 के चुनाव में भी भोपाल में ही थे, इधर आज 15 जुलाई को प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव का भोपाल आगमन हो रहा है। वे 3 दिनों तक भोपाल में ही डेरा जमाने वाले हैं। भूपेंद्र यादव चुनाव प्रबंधन कमेटी के साथ बनने जा रही कमेटियों और समूहों के साथ मीडिया कैंपेन को फाइनल करेंगे। चुनावों के लिए स्लोगन और जिंगल्स भी तय किए जाने हैं। पार्टी लोक कलाकारों, नाट्य कलाकारों और गीतकारों से भी संपर्क कर रही है। 




कांग्रेस के प्रचार के लिए सुनील कानुगोलू सक्रिय




दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपने मीडिया कैंपेन का पूरा दारोमदार सुनील कानुगोलू को सौंपा है। कर्नाटक से सुनील की टीम एमपी आ चुकी है, सभी 230 विधानसभा सीटों पर टीम के सदस्य सक्रिय हैं। कांग्रेस ने चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में शिवराज, मैं भी कमीशन राज का कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है। 



हर संभाग में कांग्रेस कराएगी प्रियंका-राहुल की रैलियां



सूत्र बता रहे हैं कि कांग्रेस ने अपनी यह स्ट्रेटजी बनाई है कि प्रत्येक संभाग में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की रैलियां आयोजित कराई जाएंगी। वहीं कमलनाथ पार्टी का सीएम फेस होने के साथ पूरे प्रदेश में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस मध्यप्रदेश में शिवराज, मैं भी कमीशन राज जैसे मिलते-जुलते नारे के साथ प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। 


CONGRESS कांग्रेस BJP campaign Sunil Kanugolu slogan and jingle ready बीजेपी कैम्पेन सुनील कानुगोलू स्लोगन और जिंगल तैयार