सीहोर में हिंदू संगठनों ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर, डाक पार्सल लिखे कंटेनर से तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सीहोर में हिंदू संगठनों ने पकड़ा गोवंश से भरा कंटेनर, डाक पार्सल लिखे कंटेनर से तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार

Sehore. प्रदेश में लाख कोशिशों के बावजूद अवैध रूप से गौवंश की तस्करी जारी है, मवेशियों के तस्कर भी इनके परिवहन के लिए एक से बढ़कर एक तरीके ईजाद कर चुके हैं। सीहोर जिले के आष्टा में हिंदू संगठनों ने एक मवेशियों से भरा कंटेनर पकड़ा, जिसमें डाक पार्सल लिखा हुआ था। भीषण गर्मी में तपते पूरी तरह से बंद इस कंटेनर में करीब 33 मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने कंटेनर के साथ चल रहे 4 गौवंश तस्करों को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। 




  • यह भी पढ़ें 


  • नरसिंहपुर में NP प्रजापति ने महाकाल लोक घोटाले को करार दिया प्रदेश का सबसे बड़ा पाप, BJP बोली- ठेका-पेमेंट कांग्रेस सरकार के समय के



  • हिंदू संगठन के पदाधिकारी मोहित प्रजापति ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भोपाल से आष्टा की ओर एक कंटेनर आ रहा है, जिसमें गौवंश की तस्करी हो रही है। सूचना देने वाले ने यह भी बताया था कि कंटेनर के पीछे डाक पार्सल लिखा हुआ है। सूचना पर संगठन सदस्यों ने कंटेनर को पकड़ने योजना बनाई, लेकिन कंटेनर चालक ने सभी को चकमा देने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आखिरकार कंटेनर को पकड़ने में संगठन कार्यकर्ता सफल हुए। 



    संगठन कार्यकर्ताओं ने कंटेनर रुकवाकर उसमें निर्दयता से लादे गए 33 गौवंश और मवेशियों को मुक्त कराया। वहीं पुलिस को भी सूचना दी। कंटेनर में 4 लोग सवार मिले, जिन्हें पुलिस के हवाले किया गया। पकड़े गए आरोपी हरियाणा और उत्तरप्रदेश के निवासी हैं। पूछताछ में सभी पुलिस को गोल-मोल जवाब देते रहे। वहीं पुलिस ने कंटेनर से 60 लीटर शराब से भरी कैन भी बरामद की है। 



    पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज




    आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान ने बताया कि पकड़े हुए चारों आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं। चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वाहन से पुलिस को रस्सी से बंधे हुए करीब 60 लीटर शराब की कैन भी मिली है। एसडीओपी ने बताया कि कंटेनर ग्वालियर से बुरहानपुर की ओर जा रहा था।


    smuggling of cow progeny incident of Ashta Smuggling with container written as postal parcel Container full of cattle गौवंश की तस्करी आष्टा की घटना डाक पार्सल लिखे कंटेनर से तस्करी गोवंश से भरा कंटेनर