मुरैना में हिंदू युवक ने की मुस्लिम युवती से शादी, लड़की का परिवार बोला नवीन को बनना होगा नईम, तभी कबूल है

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मुरैना में हिंदू युवक ने की मुस्लिम युवती से शादी, लड़की का परिवार बोला नवीन को बनना होगा नईम, तभी कबूल है

Morena. मुरैना में एकदूसरे से प्यार करने वाले एक प्रेमी जोड़े ने 20 दिन पहले शादी कर ली। लड़के का परिवार तो अपने बेटे के इस फैसले पर आखिरकार मान ही गया, लेकिन लड़की के परिवार ने लड़के के सामने बड़ी शर्त रख दी है। दरअलस दूल्हा हिंदू तो दुल्हन मुस्लिम है। अब लड़की के परिवार वाले इस जिद पर अड़े हैं कि उनकी बेटी से शादी करने वाला नवीन शाक्य इस्लाम धर्म कबूल करे, तभी उन्हें यह रिश्ता मंजूर होगा। 



3 साल से चल रहा प्रेम संबंध




जानकारी के मुताबिक मुरैना के नवीन का मुंबई में रहने वाली फरजाना से 3 साल से प्रेम संबंध है। फरजाना को पहली बार उसने मुरैना में देखा था। एकदूसरे से बेइंतहां मोहब्बत के चलते दोनों ने शादी का फैसला किया और 20 दिन पहले लव मैरिज कर ली। नवीन के परिवार वालों ने गैर धर्म की होने के बावजूद फरजाना को अपना लिया है, लेकिन फरजाना के घरवाले इस बात पर अड़े हैं कि नवीन को इस्लाम कबूलना होगा। ऐसा नहीं करने पर लड़का और उसके नाना की हत्या करने की धमकी दी जा रही है। धर्म परिवर्तन के लिए बार-बार धमकी दी जा रही है। यहां तक कहा जा रहा है कि मुरैना पुलिस से हमारी सेटिंग हो गई है। घबराए युवा प्रेमी जोड़े ने घबराकर सोमवार को ग्वालियर एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए मदद की गुहार लगाई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सभाओं पर हो रहे खर्च पर उमाभारती ने जताई आपत्ति, अस्पतालों की हालत पर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना



  • मुंबई से मिल रही धमकियां



    नवीन ने पुलिस को बताया है कि मुंबई से फरजाना के भाई लगातार उसे फोन कर धमका रहे हैं। लगातार मिल रही धमकियों से नवीन दहशत में है। उधर फरजाना को नवीन के हिंदू होने से कोई ऐतराज नहीं है। उसका कहना है कि हमने एकदूसरे से प्रेम किया है। ऐसे में धर्म की बात बीच में कहां से आ गई। 



    पुलिस ने दिलाया भरोसा




    इधर ग्वालियर एसएसपी राजेश चंदेल ने नवीन और फरजाना को भरोसा दिलाया है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस उनकी मदद भी करेगी और सुरक्षा भी प्रदान कराएगी। एसएसपी ने मुरैना पुलिस को भी दोनों को सुरक्षा प्रदान करने कहा है। जिसके बाद मुरैना पुलिस अपनी सुरक्षा में नवीन और फरजाना को लेकर मुरैना लौटी। 


    Gwalior News ग्वालियर न्यूज़ Conversion धर्मान्तरण Love crusade marriage with Muslim girl troubled by threats प्रेम धर्मयुद्ध मुस्लिम युवती से शादी धमकियों से परेशान