अमित शाह आज दुर्ग आ रहे, सिर्फ 1.40 घंटे में कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, जानें गृह मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
अमित शाह आज दुर्ग आ रहे, सिर्फ 1.40 घंटे में कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र, जानें गृह मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

RAIPUR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित करने गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग जिला आ रहे हैं। वो यहां केवल 1 घंटा 40 मिनट रुकेंगे। इस बीच भिलाई में पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे। जारी शेड्यूल के मुताबिक अमित शाह दोपहर 1.35 बजे हेलीकॉप्टर से जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे और दोपहर 3.15 बजे बालाघाट मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे। शाह का छ्त्तीसगढ़ दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। एक तरह से ये बीजेपी के चुनावी कार्यक्रम का आगाज है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शाह के 'मंत्र' के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी आक्रामक मोड में आ जाएगी। 





पद्मश्री उषा बारले के घर की ओर जाने वाले सभी रास्तों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दुर्ग पुलिस ने 500 से अधिक जवानों को ड्यूटी पर में लगाया है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों से टीआई और अन्य बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है। NSG ने भी सुरक्षा की कमान संभाली है।





जानें, पूरे दौरे का शेड्यूल







  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 12.45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। 



  • दोपहर 1.15 बजे राजधानी से भिलाई के लिए हेलिकॉप्टर से निकलेंगे। 


  • 1.35 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए दोपहर 1.40 बजे पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे। 


  • दो बजे तक यहां रुकने के बाद दोपहर 2.10 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे और 3 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। 


  • इसके बाद 3.15 बजे हेलिकॉप्टर से बालाघाट के लिए रवाना हो जाएंगे।






  • कांग्रेस की शाह के विरोध की तैयारी





    अमित शाह के दुर्ग के कार्यक्रम का कांग्रेस संगठन NSUI का विरोध करेगी। NSUI कार्यकर्ता शाह को काले झंडे दिखाएंगे। एनएसयूआई का कहना है कि वर्तमान में मणिपुर के हालात काफी खराब हैं। इन हालात को संभालने की जगह अमित शाह चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। 



    Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 Chhattisgarh Assembly Elections 2023 अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा Amit Shah's visit to Chhattisgarh Amit Shah is coming to Durg BJP's strategy in Chhattisgarh अमित शाह दुर्ग आ रहे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की रणनीति