दुर्ग में गृह मंत्री शाह के तल्ख तेवर, सीएम भूपेश पर साधा निशाना- क्या कर रहे हैं सीएम, वे तो घोटाले पर घोटाले कर रहे

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दुर्ग में गृह मंत्री शाह के तल्ख तेवर, सीएम भूपेश पर साधा निशाना- क्या कर रहे हैं  सीएम, वे तो घोटाले पर घोटाले कर रहे

शिवम दुबे, DURG- BHILAI. दुर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। तल्ख तेवरों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल क्या कर रहे हैं वो केवल घोटाले पर घोटाला कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश को लगातार निशाने पर रखा। लोकसभा महासंपर्क अभियान में शामिल होने दुर्ग पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन के दौरान कहा कि, मोदी मोदी के नारे मोदी का सम्मान नहीं देश और देश की जनता का सम्मान है।



गिनाए भ्रष्टाचार वादा खिलाफी के मामले



गृह मंत्री अमित शाह के तेवर प्रदेश सरकार को लेकर तल्ख थे। अमित शाह ने कहा “क्या कर रहे हैं सीएम बघेल तो बस घोटाले पर घोटाला तक रहे हैं। शराब घोटाला दो हजार करोड़ का, कोयला घोटाला 5 सौ करोड़ का, गौठान घोटाला, डीएमएफ में तो 7 सौ करोड़ के घोटाले का आरोप इन्हीं के अध्यक्ष ( मोहन मरकाम) ने लगाया। पीएससी घोटाला किया। कोरोना सेस लगाया पर खर्च नहीं किया।”



अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला



“ये (भूपेश बघेल) चावल की बात करते हैं, मोदी सरकार ने 61 लाख चावल याने 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है। मोदी सरकार ने किसानों को 74 हजार करोड़ दिए जबकि भूपेश बघेल ने केवल बारह हजार करोड़ दिए। जिस सिस्टम पर कूद रहे हो न, वह डॉ. रमन सिंह ने बनाया है। पैसा 90 फीसदी मोदी सरकार का है। सोनिया मनमोहन की सरकार ने दस साल में छत्तीसगढ़ को 74 हजार करोड़ दिए लेकिन मोदी सरकार ने 9 साल में 3 लाख करोड़ दिए हैं। लेकिन पूरा पैसा भ्रष्टाचार में गया।”



अमित शाह ने उठाए गई मामले 



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शराब बंदी, रोजगार, तेंदूपत्ता श्रमिकों के पांच सौ करोड़, रेडी टू ईट की महिला स्व सहायता समूहों के बेरोजगार हो जाने का मामला भी उठाया।



प्रदेश में चरम पर भ्रष्टाचार : शाह 



मंच से सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि, प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और इधर किसान खुदकुशी कर रहे हैं। अब तक एक हजार किसान खुदकुशी कर चुके हैं। महिलाओं से बलात्कार के अपराध बढ़ रहे हैं।



राम के ननिहाल से पूछना चाहता हूँ



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्बोधन के दौरान पांच बार जय श्री राम के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के राम के ननिहाल होने का जिक्र करते हुए कांग्रेस से सवाल किया “मैं राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से पूछना चाहता हूँ, कांग्रेस की सबसे लंबे समय तक सरकार थी अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बना ?”


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज target on Bhupesh government भूपेश सरकार पर साधा निशाना Home Minister Amit Shah meeting in Durg Bhupesh Baghel doing scam on scam Lok Sabha Maha Sampark Abhiyan दुर्ग में गृहमंत्री अमित शाह की सभा घोटाले पर घोटाला कर रहे भूपेश बघेल लोकसभा महासंपर्क अभियान