गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेंगलुरू लव जिहाद केस में मांगी प्रियंका गांधी से मदद, कहा- कर्नाटक जाएगी MP पुलिस, मदद करें प्रियंका

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेंगलुरू लव जिहाद केस में मांगी प्रियंका गांधी से मदद, कहा- कर्नाटक जाएगी MP पुलिस, मदद करें प्रियंका

Bhopal. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बंगलुरू में सामने आए लव जिहाद के मामले में बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा कि दमोह की दलित बेटी ने कर्नाटक के उमर फारुख नामक शख्स पर केस दर्ज करवाया है। उमर की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश पुलिस कर्नाटक जाएगी। मिश्रा बोले कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा जी से अनुरोध है कि वे प्रदेश की पीड़ित बेटी को न्याय दिलवाने में उमर की अरेस्टिंग में मदद करें। उमर फारुख पर धर्मांतरण निरोधी कानून, एट्रोसिटी एक्ट समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत एफआईआर हुई है। 







  • यह भी पढ़ें 



  • द सूत्र का खुलासा- इंदौर के बिल्डर मुकेश-अभिषेक जवेरी के साथ निगम अधिकारियों की मिलीभगत, करोड़ों की मिट्टी कॉलोनी में डलवाई






  • कुचल दिया जाएगा







    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में एक बार फिर अपना बयान दोहराया है, उन्होंने कहा कि ऐसी मानसिकता वालों को प्रदेश में कुचल दिया जाएगा। इधर दमोह के गंगा जमना स्कूल के मामले में कार्रवाई का विरोध करने वालों पर कार्रवाई के मामले में कहा कि प्रशासन को उक्त कार्रवाई रोकने कह दिया है, मामले में पुनःपरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल एसपी की अनुशंसा पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी, अनुराग यादव और आशीष शर्मा नाम के कार्यकर्ताओं को जिलाबदर के नोटिस भेजे गए थे। 







    बिसेन का हाथ झटकने के वीडियो पर भी बोले







    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा वायरल किए जा रहे उनके एक वीडियो पर भी बयान दिया। वीडियो में सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ नरोत्तम अपने सामने आ रहे गौरीशंकर बिसेन के हाथ को नीचे करते दिख रहे हैं। मिश्रा ने इस पर कहा कि यह वीडियो कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। 





    पटना में विपक्ष की मीटिंग पर किया तंज







    इधर पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक पर मिश्रा ने कहा कि ठग-बंधन की बैठक हो रही है, जिसके सदस्य एकदूसरे को पसंद ही नहीं करते, ऐसे लोगों को जनता कैसे पसंद करेगी। जनता अपनी पसंद बता चुकी है, उन्हे प्रधानमंत्री मोदी ही पसंद हैं। 



    Home Minister Narottam Mishra गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा Bengaluru Love Jihad Case Priyanka Gandhi Vadra MP Police will go to Karnataka बेंगलुरू लव जिहाद केस प्रियंका गांधी वाड्रा कर्नाटक जाएगी MP पुलिस