भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस पर संकट है, चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे​​

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भोपाल में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस पर संकट है, चुनावी हिंदू बनने की कोशिश कर रहे​​

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बचे हैं। बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बचाने के लिए कमलनाथ छद्म धर्मनिरपेक्षता वाली राजनीति कर चुनावी हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।





महाकाल की सवारी में शामिल होंगे कमलनाथ





पूर्व सीएम कमलनाथ 14 अगस्त को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। वे महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सवाल ये है कि कमलनाथ अब क्यों सवारी में शामिल होंगे ? चुनाव है इसलिए। ये मूल प्रश्न है, इसका कांग्रेस में कोई जवाब नहीं दे रहा। महाकाल की सवारी तो आदिकाल से निकल रही है। मेरे पूर्वजों के पहले से निकल रही है। अभी तक क्यों नहीं गए ? वो तो मध्यप्रदेश में लंबे समय से सांसद रहे हैं। लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री रहे, मुख्यमंत्री रहे तब क्यों नहीं गए? अब इसलिए जा रहे हैं, क्योंकि इनकी कांग्रेस पर संकट है।





पॉलिटिकल पाखंड कर रही कांग्रेस





कमलनाथ ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया था- उनकी हजारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी। मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं। ‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं। इस ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने जो ट्वीट किया है, वो कमलनाथ जी स्वयं नहीं बोल पाएंगे। ट्वीट किसी और ने किया होगा। वो तो स्वयं याद करके भी नहीं बोल सकते। कांग्रेस जो पॉलिटिकल पाखंड कर रही है, इसको जानता समझती है कि ये जो अभी चुनाव के समय क्यों कर रहे हैं?





ये खबर भी पढ़िए..





गुना में MBA पासआउट युवक ने नौकरी छोड़कर शुरू की गुलाब की खेती, आज हर महीने लाखों की कर रहा कमाई





नरोत्तम मिश्रा बोले- ये राजस्थान नहीं है





रतलाम में सिर तन से जुदा के नारे लगाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये राजस्थान नहीं है, ना यहां कांग्रेस की सरकार है। ये मध्यप्रदेश है और ऐसे आतंकी नारे लगाने वालों को 24 घंटे में पता चल जाएगा। समझ जाएं, वरना क्या-क्या जुदा हो जाएगा उनको समझ नहीं आएगा। एफआईआर दर्ज हो गई है। अपराधी चिन्हित हो गए हैं, जल्दी पुलिस हिरासत में होंगे और जिन पर और अपराध हैं, उन पर एनएसए तक की कार्रवाई की जाएगी।



MP News Kamal Nath पूर्व सीएम कमलनाथ Home Minister Narottam Mishra Narottam Mishra taunt kamalnath गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज