Bhopal. सतपुड़ा भवन में लगी आग में ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की फाइलें जलने की खबर को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई फाइल नहीं जली है। गृहमंत्री ने लिखा कि यह भ्रम की स्थिति है। जो फाइलें जलीं उनका नीचे भी रिकॉर्ड है और ऊपर भी। उन्होंने कहा है कि डिजिटली युग है, फाइलों के रिक्रिएशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘ भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी फाइल न तो ईओडब्ल्यू और न लोकायुक्त की, कोई फाइल नहीं जली है। यह भ्रम की स्थिति है, जो फाइलें जली हैं, उनका नीचे भी रिकॉर्ड है और ऊपर भी रिकॉर्ड है। डिजिटली युग में जलने वाली बात नहीं है। उनके रिक्रिएशन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
- यह भी पढ़ें
प्रियंका के दौरे पर निशाना साधा
इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे पा रही है और प्रियंका एमपी में कह रही थीं कि हमारी सरकारों को देखें। वे झूठी घोषणाएं ही करते हैं। दिग्विजय सिंह की सरकार के वक्त निगम बोर्ड गिरवी रखने पड़े थे, कमलनाथ खाली खजाने का रोना रोते रहे, मैनेजमेंट तो शिवराज सरकार जैसा होना चाहिए।
कांग्रेस की ओर से पलटवार
इधर नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस की ओर से केके मिश्रा ने ट्वीट के जरिए पलटवार करते हुए लिखा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, आप हिमालच के गृहमंत्री हैं या एमपी के? अपना घर देखिए, मिश्रा ने लिखा कि दिग्विजय सिंह के समय राज्य पर 33 हजार करोड़ का कर्ज था, जो आज 4.3 लाख करोड़ हो चुका है। ब्याज भरने के लिए भी कर्ज? कृपया अपने विभाग पर ध्यान दीजिए। वक्त बदलाव का है।