उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान थूकने वाले आरोपी का घर गिराया, प्रशासन ने डीजे और ढोल बजवाकर चलाया बुलडोजर, एक को जेल भेजा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान थूकने वाले आरोपी का घर गिराया, प्रशासन ने डीजे और ढोल बजवाकर चलाया बुलडोजर, एक को जेल भेजा

UJJAIN. उज्जैन में महाकाल सवारी के दौरान छत से‎ थूकने वाले आरोपी के घर बुधवार (19 जुलाई) सुबह बुलडोजर चला दिया गया। भारी पुलिस बल के साथ सुबह नगर निगम का अमला ढोल और डीजे लेकर घर गिराने पहुंचा। कार्रवाई के दौरान टंकी चौक इलाके की दुकानें नहीं खुलने दी गईं। टीम ने सबसे पहले आरोपी अदनान मंसूरी के घर को खाली कराया। इसके बाद डीजे पर गाने और ढोल बजवाकर मकान तोड़ दिया गया।




— TheSootr (@TheSootr) July 19, 2023



तीन थानों के पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई



नगर निगम की कार्रवाई के दौरान तीन थानों का बल मौजूद रहा। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई में मुनादी करवाने का नियम है। इसी के तहत डीजे को लेकर आए थे। इसमें सिर्फ सौहार्द्र बिगाड़ने वाले के मकान के अवैध हिस्से को गिराया गया है।



ये भी पढ़ें...

कूनो में 3 चीतों को इन्फेक्शन; कॉलर आईडी से गरदन में घाव होने की आशंका; चीता प्रोजेक्ट पर कल PM मोदी करेंगे रिव्यू मीटिंग



वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल किया था गिरफ्तार



घटना सावन के दूसरे सोमवार‎ ( 17 जुलाई) शाम करीब साढ़े छह बजे की है। भगवान महाकाल की सवारी के दौरान‎ टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से‎ तीन लड़कों ने थूका और कुल्ला कर‎ पानी फेंका था। घटना में वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल‎ कार्रवाई करते हुए एक बालिग समेत‎ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।‎ जिसमें एक आरोपी को मंगलवार (18 जुलाई) को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेजा जा चुका है। घटना से जुड़े दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।



एक श्रद्धालु ने बनाया था वीडियो



सावन लोट‎ निवासी भैरवगढ़ ने साथियों की मदद‎ से टंकी चौक के समीप सुपर गोल्ड‎ बेकरी से लगी बिल्डिंग की छत पर‎ तीन लड़कों को थूकते और कुल्ला कर‎ पानी फेंकते देखा था। इसका‎ मोबाइल से वीडियो बनाने के बाद‎ खाराकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई‎ थी। आरोपियों के खिलाफ‎ सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने‎ और सद्भाव बिगाड़ने समेत अन्य‎ धाराओं में केस दर्ज करते हुए‎ उसी रात में ही हिरासत में ले लिया था।



वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करेगी पुलिस



खाराकुआं थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार (18 जुलाई) को पुलिस ने आरोपियों को‎ कोर्ट में पेश किया था।‎ कोर्ट ने आरोपी अदनान‎ निवासी टंकी चौक को सेंट्रल जेल‎ भैरवगढ़ भेज दिया। दो‎ नाबालिग आरोपियों को बाल‎ संप्रेक्षण गृह भेजा गया। अब पुलिस वीडियो फुटेज और दूसरे सबूतों के आधार पर जांच कर कोर्ट में चालान पेश करेगी।



वीडियो में क्या दिख रहा



बाबा महाकाल की सवारी सावन के दूसरे सोमवार की शाम करीब साढ़े छह बजे टंकी चौराहे पर पहुंचने वाली थी। इसी दौरान वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क के दोनों ओर छत पर कुछ लड़के खड़े हैं। एक मकान की गैलरी में खड़े तीन लड़कों में से एक बोतल लेकर मुंह में पानी भरते दिख रहा है। इसी के पास वाले मकान की छत पर तीन लड़के भी खड़े दिख रहे हैं। इनमें से एक लड़का नीचे की ओर थूकता नजर आ रहा है।

 


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज In Ujjain the house of the person who spit on the ride of Mahakal was demolished Municipal Corporation staff took action broke the house with DJ songs accused Adnan Mansuri उज्जैन में महाकाल की सवारी पर थूकने वाले का घर गिराया नगर निगम अमले ने की कार्रवाई डीजे गाने के साथ तोड़ा मकान आरोपी अदनान मंसूरी