SIDHI. आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता का मकान बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। वीडियो के वायरल होने के एक दिन बाद बुधवार को यह कार्रवाई की गई।
इसके पहले रात को पुलिस ने फरार भाजपा नेता प्रवेश के माता-पिता और पत्नी को थाने बुलवा लिया था। थाने में उसकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। थाने में ही प्रवेश के पिता ने कहा कि उनके बेटे फंसाया गया है। जिस वीडियो की बात की जा रही है वो फर्जी तरीके से बनाया गया है। मामले की जांच के लिए बीजेपी ने एक समिति का गठन किया है। वहीं,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि ये भाजपा का आदिवासियों और दलितों से नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र सामने आ गया है।
गांव का क्या माहौल क्या था
जब प्रवेश के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा था तब गांव के लोग दूर से मकान टूटते देखने के लिए इकट्ठे हो गए थे। प्रवेश के परिजनों का कहना था कि उन्होंने कुछ नहीं किया, लेकिन उनका घर तोड़ा जा रहा है। हम कहां जाएंगे। जब घर तोड़ा जा रहा था तो प्रवेश की मां बेहोश भी हो गई थीं।
#मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चला.
.
.#Sidhi #MPNews #PraveshShukla #CMShivraj #LatestNews #MadhyaPradesh #TheSootr #TheSootrDigital #PraveshShukla #Pravesh_shukla #bulldozer #MPNews #NarottamMishra@drnarottammisra… pic.twitter.com/RIEL6Y4MiS
— TheSootr (@TheSootr) July 5, 2023
खबर अपडेट हो रही है…