/sootr/media/post_banners/8a1df194d419d353b94973b2b129b39bdc0a44d6337faa8176d078554bacaca6.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान में शुक्रवार को 19 नवगठित जिलों और 3 नवगठित संभागो को मंजूरी मिलने पर यह सवाल उठता है कि आखिर इनमें ऐसा क्या खास है। आपको बता दें कि राज्य में जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई है, जबकि संभागों की संख्या 7 से बढ़कर 10 हो गई है। इसके साथ ही 18 अन्य जिलों का पुनर्गठन भी किया गया। नए जिलों की विधिवत स्थापना 7 अगस्त को की जाएगी। राजस्थान में हाल ही में गठित 19 जिलों में बालोतरा, डीडवाना कुचामन, डीग, अनूपगढ़, फलौदी, दूदू, कोटपूतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, नीम का थाना, केकड़ी, गंगापुरसिटी, ब्यावर, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा, जयपुर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण सहित जयपुर ग्रामीण शामिल हैं।
19 जिले- कितने उपखंड और तहसीलें शामिल?
1. जयपुर- जयपुर जिले का पुनर्गठन करके नवगठित जयपुर जिला बनाया गया है। आपको बता दें कि इसमें जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्र ग्रेटर और हैरिटेज के पूरे इलाके शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही आमेर और सांगानेर तहसील में आने वाला नगर निगम क्षेत्र भी जयपुर जिले में शामिल किए गए हैं।
2. जोधपुर- जोधपुर पूर्व और जोधपुर पश्चिम का नाम बदलकर अब जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण कर दिया गया है। जोधपुर को दो टुकड़ों मे नहीं बांटा गया है। इस नए जिले में जोधपुर उत्तर और जोधपुर दक्षिण उपखंड को गांवो को भी शामिल किया गया है।
3. डीग- भरतपुर जिले का पुनर्गठन करके बना नया जिला डीग एक प्राचीन ऐतिहासिक शहर है। रियासत काल में डीग को भरतपुर प्रान्त की पहली राजधानी राजा ठाकुर बदन सिंह ने बनाया था। इस जिले में 6 उपखंड समेत 9 तहसीलें शामिल हैं। डीग को नया जिला बनाने के पीछे खास वजह यह है कि डीग इतिहास में जाट राजाओं के लिए सबसे पहली भूमि थी।
4. अनूपगढ़- नया जिला अनूपगढ़ श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों का पुनर्गठन करके बनाया गया है। जिसमें 6 उपखंड और 7 तहसीलें शामिल हैं।
5. फलौदी- जोधपुर जिले का पुनर्गठन करके नया जिला फलौदी गठित किया गया है। फलौदी जिले में फलौदी, आऊ, देचू, लोहावट,बाप और बापिणी मिलाकर कुल 6 तहसालें शामिल हैं।
6. दूदू- नवगठित 19 जिलों में जयपुर जिले का पुनर्गठन करके नया जिला दूदू बनाया गया है। इसका मुख्यालय दूदू में ही स्थित होगा। जिले में 3 उपखंड शामिल किए गए हैं जिनमें मोजमाबाद, दूदू, और फागी शामिल है। इन तीनों उपखंड की तीनों तहसीलें इसी जिले के अंतर्गत हैं।
7. कोटपूतली बहरोड़- नए जिले के रूप में गठित कोटपूतली बहरोड़ जयपुर और अलवर जिलों के पुनर्गठन से बनाया गया है। इसमें 7 उपखंड शामिल हैं।
8. खैरथल तिजारा- खैरथल तिजारा जिले को अलवर जिले के पुनर्गठन से बनाया गया है। आपको बता दें कि 17 मार्च को खैरथल जिले की घोषणा की गई थी।अब इसका नाम खैरथल-तिजारा किया गया है। इस जिले के तहत 5 उपखंड कोटकासिम, तिजारा, किशनगढ़बास, टपूकड़ा और मुंडावर शामिल हैं।
9. नीम का थाना- नया गठित जिला नीम का थाना को सीकर और झुंझुनूं जिलों के पुनर्गठन से बनाया गया है। इसका मुख्यालय नीम का थाना में ही होगा। इस जिले के तहत 4 उपखंड शामिल किए गए हैं।
10.केकड़ी- अजमेर और टोंक जिले से मिलकर बने केकड़ी जिले में 5 उपखंड सहित 6 तहसीलों को शामिल किया गया है। इन 5 उपखंडों में केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़ और टोडारायसिंह शामिल हैं।
11. गंगापुरसिटी- गंगापुरसिटी को सवाई माधोपुर और करौली जिलों का पुनर्गठन करके बनाया है। इसका मुख्यालय गंगापुर सिटी में ही होगा। इस नए जिले में 5 उपखंड हैं।
12. ब्यावर- राजसमंद, अजमेर, पाली, और भीलवाड़ा जिलों का पुनर्गठन करके नया जिला ब्यावर गठित किया गया है। इसका मुख्यालय ब्यावर में होगा जिसमें 6 उपखंड शामिल किए गए हैं।
13. सलूम्बर- उदयपुर जिले का पुनर्गठन करके नए जिले सलूम्बर का गठन किया गया है। इसका मुख्यालय सलूम्बर में होगा। इस नवगठित सलूंबर जिले में 4 उपखंड शामिल किए गए हैं। इनमें सराडा, सेमारी, लसाडिया और सलूम्बर शामिल है। आपको बता दें कि 1981 से ही सलूंबर को जिला बनाने मांग की जा रही है।
14. सांचौर- जालौर जिले का पुनर्गठन से सांचौर जिले का गठन किया गया है। इसका मुख्यालय सांचौर में ही होगा। इस नवगठित जिले में 4 उपखंडों में सांचौर, बागोड़ा, चितलवाना और रानीवाड़ा शामिल हैं।
15. शाहपुरा- भीलवाड़ा जिले का पुनर्गठन करके नया जिला शाहपुरा गठित किया गया है। इसका मुख्यालय शाहपुरा में होगा। इस जिले में 6 उपखंड शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि मांडलगढ़ बिजौलिया से शाहपुरा में शामिल करने पर विरोध के कारण मुख्यमंत्री ने इन दोनों तहसीलों को भीलवाड़ा जिले में ही रखने का फैसला किया।
16. बालोतरा- कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी दिए गए जिलों में से एक है बालोतरा जिला, जो कि हाल ही में बाड़मेर जिले के पुनर्गठन से बना है। इसका मुख्यालय बालोतरा में होगा जो कि जिले की सीमा से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। इसमें चार उपखंड समेत सात तहसीलें भी शामिल हैं।
17. डीडवाना कुचामन- यह जिला नागौर जिले के पुनर्गठन से बना है। इस नए जिले के अंतर्गत डीडवाना, मकराना, नावां, लाडनूं, परबतसर, और कुचामन सिटी शामिल हैं। ऐसे में डीडवाना, मौलासर, छोटी खाटू, लाडनूं, परबतसर, मकराना, नावां और कुचामन सिटी तहसीलें भी नए जिले के अंतर्गत हैं।
18. जोधपुर ग्रामीण- जोधपुर ग्रामीण जिले में जोधपुर शहर के अलावा बाहरी क्षेत्र शामिल किए गए हैं। इस जिले में 10 उपखंड शामिल किए गए हैं।
19. जयपुर ग्रामीण- जयपुर जिले को पुनर्गठित करके जयपुर ग्रामीण जिले का गठन किया गया है। इसका मुख्यालय जयपुर शहर में होगा। इसमें जयपुर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर जिले की सभी तहसीलें शामिल हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us