भिलाई में ड्रग्स सप्लाई करने वाले पति-पत्नी पकड़ाए, पंजाब से लाते थे ड्रग्स, लाखों की ब्राउन शुगर बरामद

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भिलाई में ड्रग्स सप्लाई करने वाले पति-पत्नी पकड़ाए, पंजाब से लाते थे ड्रग्स, लाखों की ब्राउन शुगर बरामद

नितिन मिश्रा, DURG-BHILAI. भिलाई में पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पति द्वारा पंजाब से ड्रग्स लाकर राजधानी सहित अन्य जिलों में खपाया जाता था। आरोपी के पास से लगभग 148 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। जिसकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 2 मोबाईल और नगदी रकम 70 हजार रूपए बरामद हुए है। 



पति-पत्नी की जोड़ी चला रही थी ड्रग्स का कारोबार



मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के प्रेमनगर कैंप -1 में एक महिला द्वारा बैग में ब्राउन सुगर रखने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिला द्वारा बैग के अंदर स्टील के डिब्बे में हेरोइन छुपा कर रखी हुई थी। महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका दूसरा पति दलबीर सिंह पंजाब से हेरोइन लाकर देता था। जिसके बाद प्रदेश की चुनिंदा जगहों पर इसकी सप्लाई की जाती थी। इनमें राजधानी रायपुर, भिलाई और राजनांदगांव शामिल हैं। 



अपराध हुआ कायम 



महिला के द्वारा दी गई जानकारी के बाद आरोपी पति दलवीर सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दलबीर सिंह के पास से पुलिस ने 45 हजार 720 रुपए के साथ दो मोबाइल फोन जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध वैशाली नगर थाना में धारा 21 (क), 27 (क) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दलबीर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय से ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


भिलाई में बड़ रहे अपराध पंजाब से लाते थे ड्रग्स पती-पत्नी गिरफ्तार भिलाई में ड्रग्स सप्लाई crime increasing in Bhilai used to bring drugs from Punjab husband and wife arrested Drugs supply in Bhilai Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार
Advertisment<>