शिवपुरी में पति ने परीक्षा हॉल में घुसकर पत्नी की कॉपी फाड़ी, जानिए किस बात से था नाराज ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
शिवपुरी में पति ने परीक्षा हॉल में घुसकर पत्नी की कॉपी फाड़ी, जानिए किस बात से था नाराज ?

SHIVPURI. शिवपुरी में पिछोर के छत्रसाल कॉलेज में चल रही भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा दे रही एक महिला के पति ने परीक्षा हॉल में आकर उसकी कॉपी फाड़ दी। महिला का पति अचानक से परीक्षा कक्ष में घुस आया और सीधे पत्नी की सीट पर पहुंचकर उसकी कॉपी फाड़ दी। जैसे ही पति ने कॉपी फाड़ी तो महिला मौके पर फूट-फूटकर रोने लगी। इसके बाद पर्यवेक्षक ने महिला के पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।



'मैं नहीं चाहता, मेरी बीवी पढ़े-लिखे'



महिला शनिवार को पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान जब वो अन्य छात्र-छात्राओं के साथ पर्यवेक्षक की मौजूदगी में अपने प्रश्न पत्र के उत्तर लिख रही थी, तभी अचानक उसका पति मनमोहन लोधी (निवासी-संकटमोचन कॉलोनी) वहां पर आया और सीधे पत्नी की सीट पर पहुंचकर उसके (पत्नी) हाथ से छुड़ाकर कॉपी फाड़ दी। महिला के पति ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता हूं।



ज्योति मौर्य प्रकरण से मिलता-जुलता मामला



परीक्षा हॉल में ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक दूसरे काम में व्यस्त थे, जिस कारण वे परीक्षा हॉल के अंदर घुसे युवक को देख नहीं पाए। इसी बीच जब आरोपी पति ने महिला की कॉपी फाड़ी तो हल्ला होने लगा। पर्यवेक्षक ने जल्दबाजी करते हुए युवक को पकड़ा और फिर कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया और इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ ले गई। फिलहाल जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो लोग इसे उत्तर प्रदेश में हुए ज्योति मौर्य मामले से जोड़कर देख कर रहे हैं।



ये खबर भी पढ़िए..



अब एनआरआई भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, जानें आवेदन की क्या है प्रक्रिया



पत्नी बोली- पति परेशान करता है



पीड़िता का कहना है कि वो (पति) मुझे परेशान करता है, इसलिए मैं ससुराल नहीं जाती। मैं अपने मायके में ही रहकर पढ़ाई कर रही हूं। वहीं ड्यूटी पर तैनात पर्यवेक्षक ने बताया कि जैसे ही मैंने महिला के पति को पकड़ा तो वो बोला मैं अपनी पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता हूं। इसके अलावा प्रिंसिपल एसएस गौतम का कहना है कि हमने जब मामले में एक्शन लेने की बात कही तो महिला ने पति-पत्नी का आपसी मामला कहकर आगे कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसलिए पुलिस ने भी दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया।


ज्योति मौर्य का केस भोज मुक्त विश्वविद्यालय में परीक्षा पति ने पत्नी की कॉपी फाड़ी शिवपुरी में पढ़ाई से परेशानी Jyoti Maurya case examination in Bhoj Open University husband tore wife copy Trouble with studies in Shivpuri