इंदौर में 63 साल की बुजुर्ग को पति ने दिया 3 तलाक, बच्चे नहीं होने पर दी प्रताड़ना, घर से भी निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में 63 साल की बुजुर्ग को पति ने दिया 3 तलाक, बच्चे नहीं होने पर दी प्रताड़ना, घर से भी निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Indore. तलाक-ए-बिद्दत यानि एक बार में तीन बार तलाक कहकर लिया जाने वाला तलाक अब कानूनन जुर्म है, लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इंदौर का है, जहां एक 63 साल की बुजुर्ग महिला को उसके पति ने एक साथ तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। दरअसल शादी के 20 साल बाद भी महिला निसंतान थी, जिसके कारण पति उसे लगातार प्रताड़ित करता चला आ रहा था। फिलहाल महिला ने पुलिस की शरण ली, जिस पर पति के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। 




  • यह भी पढ़ें  


  • जबलपुर में फूड एंड ड्रग्स इंस्पेक्टर के दो शहरों में स्थित ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की छापेमार कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का मामला



  • 40 की उम्र में की थी शादी




    जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना इलाके में रहने वाले शाहिद खान ने साल 2003 में पीड़ित महिला से दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन जब महिला को बच्चे नहीं हुए तो शाहिद आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा था। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने साथ सालों से हो रही मारपीट के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। जिस पर पति इतना आगबबूला हो गया कि उसने पत्नी को एक साथ तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। 



    पुलिस कर रही पति की तलाश




    महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पति घर से गायब है, पुलिस जब घर पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ मिला। तीन तलाक कानून के मुताबिक एक साथ तीन तलाक देने वाले शख्स को सजा का प्रावधान है वहीं उसे थाने से जमानत भी नहीं दी जा सकती। फिलहाल पीड़ित महिला इस घटना के बाद अपने रिश्तेदारों के घर ठहरी है। उधर पुलिस ने आरोपी शाहिद खान की तलाश तेज करने की बात कही है। 


    बुजुर्ग महिला को दिया 3 तलाक divorce given on complaint Indore News harassment for not having children Elderly woman given 3 divorces इंदौर न्यूज़ शिकायत पर दे दिया तलाक बच्चे नहीं होने पर प्रताड़ना