Indore. तलाक-ए-बिद्दत यानि एक बार में तीन बार तलाक कहकर लिया जाने वाला तलाक अब कानूनन जुर्म है, लेकिन बावजूद इसके ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इंदौर का है, जहां एक 63 साल की बुजुर्ग महिला को उसके पति ने एक साथ तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। दरअसल शादी के 20 साल बाद भी महिला निसंतान थी, जिसके कारण पति उसे लगातार प्रताड़ित करता चला आ रहा था। फिलहाल महिला ने पुलिस की शरण ली, जिस पर पति के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है।
- यह भी पढ़ें
40 की उम्र में की थी शादी
जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना इलाके में रहने वाले शाहिद खान ने साल 2003 में पीड़ित महिला से दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन जब महिला को बच्चे नहीं हुए तो शाहिद आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा था। महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने साथ सालों से हो रही मारपीट के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। जिस पर पति इतना आगबबूला हो गया कि उसने पत्नी को एक साथ तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया।
पुलिस कर रही पति की तलाश
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामला दर्ज होने के बाद पति घर से गायब है, पुलिस जब घर पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ मिला। तीन तलाक कानून के मुताबिक एक साथ तीन तलाक देने वाले शख्स को सजा का प्रावधान है वहीं उसे थाने से जमानत भी नहीं दी जा सकती। फिलहाल पीड़ित महिला इस घटना के बाद अपने रिश्तेदारों के घर ठहरी है। उधर पुलिस ने आरोपी शाहिद खान की तलाश तेज करने की बात कही है।