संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर कलेक्टोरेट की कॉलोनी सेल विवादों में आने के बाद इसमें सफाई अभियान शुरू हो गया है। शिकायतों के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को इस सेल के प्रभार से हटा दिया है और उनकी जगह आईएएस व अपर कलेक्टर गौरव बेनल को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने प्रभार लेने के बाद बुधवार रात को कॉलोनी सेल में धमक दे दी और देर तक फाइलों की जांच की।
कुछ फाइलें ली गई जांच में, गड़बड़ी की आशंका
बैनल ने देर तक फाइलों को जांच और सेल के पूरे सिस्टम की पड़ताल की आखिर वहां काम किस तरह से होता है। मौके पर ही कुछ फाइलों में गड़बड़ पाई गई, इन्हें जांच में लिया गया है और अलग बस्ते में रखवा लिया गया। यह भी पाया गया कि फाइलों में बेवजह की देरी भी की जा रही है, कुछ फाइल तेजी से चलती है तो कुछ में बेवजह के अड़ंगे लगे हुए हैं और उन्हें अटकाकर रखा गया है।
पूरे सेल की ली गई जमकर खबर
बैनल ने पूरे कॉलोनी सेल की स्टाफ की जमकर खबर ली और साफ शब्दों में कह दिया कि किसी तरह का पक्षपात नहीं चलेगा, पूरी पारदर्शी तरीके से ही फाइल को चलाना होगा। किसी भी तरह की यदि शिकायत आती है तो फिर कार्रवाई करने में देरी नहीं करेंगे।
कलेक्टर ने क्रेडाई के साथ बैठक भी ली
गुरूवार सुबह कलेक्टर सिंह ने क्रेडाई के पदाधिकारियों को बुलाकर कॉलोनी सेल की बैठक भी ली। इसमें पूछा गया कि आखिर उन्हें कॉलोनी सेल में कहां समस्या आती है। इसके बाद इन सभी बिंदुओं पर काम करने के लिए सिंह ने बैनल को कहा। बैनल ने द सूत्र को बताया कि उद्देश्य साफ है कि फाइल बिना किसी पक्षपात के और नियम से चलें, यदि कोई नियमानुसार नहीं तो उसे रोका जाएगा, और यदि सही है तो फिर यह कहीं पर रूकेगी नहीं। जो भी टाइमलाइन तय है उसी टाइमलाइन में हर स्तर पर काम होगा, यह सभी को बता दिया गया है।
क्यों आया कॉलोनी सेल विवादों में
कॉलोनी सेल के प्रभार में अपर कलेक्टर सपना लोवंशी थी, उनके प्रभार के दौरान कुछ फाइलों को लेकर लगातार शिकायतें पहुंच रही थी कि यहां गलत हो रहा है। सिंह द्वारा इसकी फाइल बुलाकर जांच की गई तो नियमों में खरी नहीं उतरी। इसके बाद उन्हें प्रभार से मुक्त कर दिया गया और बैनल को प्रभार दिया गया।