छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले, कोरबा बिलासपुर कलेक्टर बदले गए,अंबिकापुर आयुक्त हटाई गईं

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आईएएस के तबादले, कोरबा बिलासपुर कलेक्टर बदले गए,अंबिकापुर आयुक्त हटाई गईं










Raipur. छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसमें बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को कोरबा कलेक्टर बनाया गया है। वहीं अंबिकापुर की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई को भी हटाकर कोरबा नगर पालिका का आयुक्त बनाया गया  है। देखिए पूरी लिस्ट-



publive-image



publive-image









कोरबा आयुक्त प्रभाकर पांडेय को भूपेश सरकार ने सीईओ मुंगेली बनाया





सरकार ने एक और आदेश जारी करते हुए कोरबा आयुक्त प्रभाकर पांडे को मुंगेली जिले का सीईओ बना दिया है। विदित हो कि कोरबा में आयुक्त रहने के दौरान प्रभाकर पांडे ईडी की रडार पर आ गए हैं। हाल ही में आयुक्त प्रभाकर पांडे के घर पर ईडी ने छापा मारा था।






— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 29, 2023






रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ में आईएएस अधिकारियों का तबादला छत्तीसढ़ न्यूज IAS transfer in Chhattisgarh Chhattisarh News Raipur News