Betul. मध्यप्रदेश के बैतूल में रहने वाले एक युवा ने महाराष्ट्र बॉर्डर पर वहां की पुलिस द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली के खिलाफ फेसबुक लाइव कर विरोध जताया था। वीडियो जमकर वायरल हुआ तो सकते में आई महाराष्ट्र पुलिस ने वसूली पर ब्रेक लगा दिया था, लेकिन अब यह वूसली बदस्तूर जारी हो गई है। इस बात की जानकारी लगने के बाद इस वसूली के खिलाफ आवाज उठाने वाले विनीत शर्मा नाम के युवक ने अब हाईवे पर चक्काजाम करने का ऐलान किया है।
आज विश्व बाघ दिवस, WII और NTCA जारी करने जा रहे बाघों की तादाद के आंकड़े, मप्र में आंकड़ा 700 पार जाने की उम्मीदें
नागपुर एसपी से भी की थी शिकायत
विनीत शर्मा ने इस अवैध वसूली के खिलाफ न केवल फेसबुक लाइव किया था बल्कि वीडियो को नागपुर एसपी के समक्ष दिखाकर मामले की विधिवत शिकायत भी की थी। उसके बाद इस अवैध वसूली पर विराम लग गया, लेकिन बीते 5 दिनों से महाराष्ट्र पुलिस फिर से वसूली में जुट गई है।
संडे को चक्काजाम का ऐलान
इस लड़ाई में अकेले मैदान में उतरे विनीत ने बैतूल के लोगों से जनसमर्थन की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस अवैध वसूली का बंद कराने के लिए वे अब चक्काजाम करेंगे। उन्होंने पुलिस समेत जिला प्रशासन को चक्काजाम करने की सूचना दे दी है। बकौल विनीत पहले यह लड़ाई उनकी व्यक्तिगत थी लेकिन अब पूरा मध्यप्रदेश उनके साथ है। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे आगे आएं हाइवे जाम कर इस भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएं।
समर्थन मांगने डाली पोस्ट
विनीत शर्मा ने फेसबुक पोस्ट करके लोगों से समर्थन मांगा है। उन्होंने लिखा कि अगले रविवार 4 लेन पर चक्का जाम करने जा रहा हूं, ये लड़ाई पहले मेरी व्यक्तिगत थी परंतु अब सारा मध्य प्रदेश मेरे साथ है।सभी जगह आवेदन लगाके लीगल वे से रविवार चक्का जाम करने जा रहा हूं, अपनी सहमति और उपस्थिति दर्ज कराए।