छत्तीसगढ़ पीसीसी संगठन में अहम बदलाव, मोहन मरकाम की धमक बरकरार, अमरजीत को अहम प्रभार, सिसोदिया नए संगठन महामंत्री

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ पीसीसी संगठन में अहम बदलाव, मोहन मरकाम की धमक बरकरार, अमरजीत को अहम प्रभार, सिसोदिया नए संगठन महामंत्री




Raipur. विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहम बदलाव किए गए हैं। इसके लिए आदेश पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम में जारी किए हैं। PCC चीफ मोहन मरकाम ने प्रदेश पदाधिकारियों का प्रभार बदला है। जिसमें महामंत्री अमरजीत चावला को अहम प्रभार सौंपा गया है। अमरजीत चावला को रायपुर का प्रभारी बनाने के साथ- साथ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं महामंत्री रवि घोष को बस्तर का प्रभार दिया गया है।  



प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है। वहीं अरुण सिसोदिया संगठन और प्रशासन देखेंगे और चंद्रशेखर शुक्ला मोहला-मानपुर प्रभारी बनाए गए हैं।




देखिए पूरी लिस्ट





publive-image

 


पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम रायपुर न्यूज PCC Chief Mohan Markam Amarjeet Chawla Important changes in Chhattisgarh PCC organization Raipur News छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में अहम बदलाव छत्तीसगढ़ न्यूज अमरजीत चावला Chhattisgarh News