New Update
/sootr/media/post_banners/2577ca670be1c91ee20b0c9bcc1aee4da04f9fd09618a9b5572502987ea745c8.jpeg)
Raipur. विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अहम बदलाव किए गए हैं। इसके लिए आदेश पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम में जारी किए हैं। PCC चीफ मोहन मरकाम ने प्रदेश पदाधिकारियों का प्रभार बदला है। जिसमें महामंत्री अमरजीत चावला को अहम प्रभार सौंपा गया है। अमरजीत चावला को रायपुर का प्रभारी बनाने के साथ- साथ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं महामंत्री रवि घोष को बस्तर का प्रभार दिया गया है।
Advertisment
प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है। वहीं अरुण सिसोदिया संगठन और प्रशासन देखेंगे और चंद्रशेखर शुक्ला मोहला-मानपुर प्रभारी बनाए गए हैं।
देखिए पूरी लिस्ट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us