Barwani. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर बड़वानी-धुलिया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं घायलों की हालत देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। दरअसल यह भीषण हादसा तब हुआ घाट से उतर रहा ट्रक बेलगाम होकर वाहनों को टक्कर मारता हुआ एक होटल में जा घुसा, इस दौरान उसने कई राहगीरों को भी रौंद डाला। घटना बड़वानी और महाराष्ट्र के धुलिया जिले के बॉर्डर पर नेशनल हाइवे 3 पर हुआ। हादसे में करीब 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर हालत में हैं।
- यह भी पढ़ें
कई गाड़ियों को किया चरपट
दरअसल बीजासन घाट से उतरते वक्त ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया था। बेलगाम ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर लाइन से खड़ी गाड़ियों से भिड़ता हुआ होटल के अंदर जा घुसा। अधिकांश पैसेंजर गाड़ियां थीं। घायलों को तत्काल धुलिया जिले के जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर सांगली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ट्रक चालक का पता लगा रही है।
सड़क पर बिखरे थे शव
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में जहां-तहां लाशें डली हुई थीं। सड़क पर खून फैला हुआ था। बताया जा रहा है कि हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक में गिट्टी लोड थी। हादसे के बाद कई घायल ट्रक में भरी गिट्टी में भी दब गए थे, जिन्हें किसी तरह गिट्टी हटाकर बाहर निकाला गया। पूरे इलाके में चीख-पुकार का आलम मचा हुआ था। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।